राजसमंद (कांकरोली)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
निर्मल ग्राम पंचायत एमडी के राजस्व नौगामा में तीन दिवसीय वीर तेजाजी खेल का मंचन शुक्रवार रात से प्रारंभ हुआ। मोड़ीराम कुमावत व मदनलाल पालीवाल ने बताया कि वार्षिक तेजाजी खेल जागरण का शुभारंभ परसराम कुमावत ने गणपति वंदना के साथ हुआ। इसके बाद वीर तेजाजी के जीवन के विभिन्न कलाकारों ने बखूबी निर्वहन करते हुए दमदार प्रस्तुतियों के साथ किरदार निभाए, जिसमें तेजाजी का किरदार राकेश सेन, साथिया का किरदार रामलाल कुमावत, पणिहारी का किरदार खेमराज कुमावत, मांगीलाल, काकाजी का किरदार नानालाल कुमावत, मामाजी का किरदार जीवराज कुमावत, माता का किरदार शांतिलाल कुमावत ने निर्वहन किए। पुजारी मोहनलाल कुमावत ने वासक राज की झांकी का आकर्षक शृंगार किया।
गोशाला मंे पांच लाख रुपए का सहयोग दिया देवगढ़| श्री गुरु सौभाग्य मदन गौशाला में स्व. केसरीमल बुरड़ की द्वितीय पुण्यतिथि पर शनिवार काे गाेशाला परिसर में स्मृति सभा हुई। जिसमें मुख्य अथिति एसडीएम सीपी वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने स्व. केसरीमल बुरड़ की छवि पर पुष्प अर्पित किए। सभा में ट्रस्ट मंडल सदस्यों के साथ गाेशाला के कर्मिक माैजूद रहे। इस दौरान सेठ केसरीमल बुरड़ के द्वितीय स्मृति पर गाेशाला के सभी गाेवंश को 11 क्विंटल लापसी का मीठा भोग धराया। केसरीमल बुरड़ पुत्र प्रकाश बुरड 5 लाख एक हजार रुपए का सहयोग दिया। प्रबंधक निखिल मेहता ने 51 हजार रुपए की सहयोग राशि का चेक दिया। इस दाैरान लहरसिंह, पुष्पादेवी, मुकेश पालीवाल, महेश बड़ारिया, श्रीकांत पुरोहित, शैतानसिंह गवारिया, अर्जुन देवासी, मोहन सालवी, सुरेश रावत, मनोज दसना, लक्ष्मीदेवी, गणितादेवी, अजयराजसिंह, ललित सिंह आदि गौमाता के लिए सहयोग दिया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post