नागौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राठाैड़ी कुआं त्यागी की बगीची कृष्णा गार्डन में पतंजलि योग पीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव की ओर से शनिवार सुबह साढ़े 5 से साढ़े 7 बजे तक एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर व मंडल अधिवेशन का समापन हुआ।
इसका शुभारंभ मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव, केन्द्रीय युवा प्रभारी आचार्य चन्द्र मोहन, केन्द्रीय सह युवा प्रभारी सचिन, मुख्य अतिथि केन्द्रीय मसाला बोर्ड सदस्य भोजराज सारस्वत, विशिष्ट अतिथि कामधेनु शिक्षण संस्थान के निदेशक दौलत राम सारण, प्रांत प्रभारी विनोद पारीक, महिला प्रांत प्रभारी विजयलक्ष्मी, जिला प्रभारी सीताराम तांडी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सुबह ब्रह्म वेला में योग की अद्भुत गंगा प्रवाह में सतत दो घंटे तक युवाओं के लिए सौष्ठव योग, सभी के सुखी जीवन के लिए दैनिक योग, रोगियों के लिए इंटीग्रेटेड योग, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए योग, तनाव मुक्ति के लिए योग,
शरीर के विभिन्न दर्दों के लिए योग, वृद्ध जनों के लिए विशेष योग की विभिन्न विधाओं के साथ ही आयुर्वेद व स्वस्थ जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया। साथ ही एक्युप्रेशर के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post