हाइलाइट्स
भारत ही नहीं बल्कि विश्व का पहला शाकाहारी शहर है पालिताना
गुजरात के पालिताना में पूर्ण रूप से वर्जित है जीव हत्या
जैन धर्म का सबसे पवित्र स्थान है गुजरात का पालिताना शहर
First Vegetarian City: भारत विविधताओं का देश है, जो अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए विश्वभर में जाना जाता है. आपने देश-विदेश की यात्रा की होगी. लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसा शहर देखा है जो पूर्ण रूप में शाकाहारी हो? लेकिन ऐसा शहर है जहां जीव हत्या पूरी तरह से वर्जित है. इसलिए इस शहर को शाकाहारी शहर कहा जाता है. आपको जानकर खुशी होगी कि यह शहर और कहीं नहीं बल्कि भारत में ही है. जी हां, भारत के पश्चिम भाग में स्थित गुजरात में एक शहर है जिसका नाम है ‘पालिताना’ जोकि पूर्ण रूप से शाकाहारी शहर है. इस पूरे शहर में न सिर्फ मांसाहार भोजन का सेवन बल्कि इसकी बिक्री पर भी सख्त मनाही है.
पालिताना शहर जैन धर्म का सबसे पवित्र स्थान है. आचार्य गुरमीत सिंह जी से जानते हैं इस शहर के बारे में. आखिर कैसे और कब गुजरात का पातिलाना शहर बना शाकाहारी शहर.
ये भी पढ़ें: ज्योतिष में काफी अहम है गोमती चक्र, नौकरी में प्रमोशन से जुड़ा है नाता
पालिताना कैसे बना शाकाहारी शहर
पालिताना शहर में बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायी रहते हैं. इसलिए उन्होंने यहां मांसाहार बेचने और जीव हत्या पर रोक लगाने के लिए सरकार से मांग की. इसके लिए करीब 200 जैन साधु संतों ने भूख हड़ताल की. उन्होंने न सिर्फ भूख हड़ताल की बल्कि सरकार से कहा कि यदि इस शहर में मांसाहार भोजन खाने और बिक्री पर रोक नहीं लगी तो वे देह त्याग करेंगे. इसके बाद सरकार ने साल 2014 में इस शहर में पशु हत्या पर पूरी तरह रोक लगा दी. जिसके बाद यह शहर विश्व का पहला शाकाहारी शहर बन गया.
ये भी पढ़ें:हनुमान जी के ये उपाय बनाएंगे आपको बलवान, दूर होंगी सभी बाधाएं
इसलिए खास है पालिताना शहर
गुजरात राज्य के भावनगर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है पलिताना शहर. इस शहर में एक ही पर्वत पर 900 से अधिक मंदिर स्थित है जोकि विश्व में एक रिकॉर्ड है. जैन धर्म के लोगों के लिए पालिताना शहर और शहर के पर्वत पर स्थित मंदिर धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस शहर को जैन समुदाय का सबसे पवित्र तीर्थस्थल और विश्व का सबसे बड़ा मंदिर परिसर माना गया है. इस शहर का महत्व इसलिए भी और अधिक बढ़ गया क्योंकि जैन धर्म के प्रवर्तक और पहले तीर्थकार ऋषभदेव (आदिनाथ) ने पालिताना शहर की यात्रा की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religious
FIRST PUBLISHED : October 16, 2022, 18:37 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post