Adityapur (Sanjeev Mehta) : रविवार को कांड्रा थाना परिसर में सोशल पुलिसिंग के तहत कांड्रा पुलिस व जीवन ज्योति फिजियोथेरेपी के सहयोग से आज एक दिवसीय फ्री फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया. यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया. इस शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. फिजियोथेरेपी शिविर का उद्घाटन शिविर के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने फीता काटकर किया. इस कैंप में पोलियो, गठिया, लकवा, साइटिका, कमर दर्द, पैर दर्द, पैर हाथ में झनझनी, गर्दन दर्द, घुटने का दर्द, गठिया, कंधे का जकड़न, हाथ का नहीं उठना का इलाज किया गया. इसे भी पढ़ें :
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : सोदा एकादश ने जीता दरखुली फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब
आधुनिक जीवन शैली के कारण दिनचर्या में हुआ है परिवर्तन
शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. हिमांशु शेखर भारती एवं डॉ. गौतम कुमार भारती के साथ अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आधुनिक जीवन शैली के चलते व्यक्ति की दिनचर्या में काफी परिवर्तन हुआ है. व्यक्ति के खान पान में भी काफी बदलाव हुआ है. व्यक्ति न अपने लिए व्यायाम का समय निकाल पाता है और न ही अपने स्वास्थ्य पर ध्याद दे पाता है. इसी कारण मनुष्य में दिन प्रतिदिन जोड़ों के दर्द, घुटनों का दर्द आदि की समस्या बढ़ती जा रही है. जिसका एक मात्र समाधान फिजियोथेरेपी है. इस अवसर पर कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि यह शिविर सभी ग्रामीणों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि वे अपना स्वास्थ्य जांच करा सके व स्वस्थ रह सकें.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सरकार हमसे है हम सरकार से नहीं : सुखदेव सिंह शेखावत
इस शिविर में सभी ग्रामीणों को अपना स्वास्थ्य जांच कराने में आसानी होगी
मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने कहा कि इस शिविर में सभी ग्रामीणों को अपना स्वास्थ्य जांच कराना चाहिए व इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कांड्रा थाना द्वारा लगाए गए इस निःशुल्क शिविर से सभी ग्रामीणों को अपना स्वास्थ्य जांच कराने में आसानी होगी. वह लोग जो दूर जाने में असमर्थ हैं वह आसानी से यहां अपना इलाज करा सकते हैं. इस कैंप को सफल बनाने में कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो, एसआई राहुल सिंह, चंदन कुमार, एएसआई सुनील कुमार, आरक्षी मनोज कुमार, पंडीत दिवाकर मिश्रा, जीवन ज्योति के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. हिमांशु शेखर भारती, डॉ. गौतम कुमार भारती, सहयोगी रेनू मिश्रा, सुजाता साह, ममता कुमारी, शिवानी कुमारी, सरिता कुमारी एवं मुस्कान शर्मा उपस्थित रहीं.
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post