कानपुर, अमृत विचार। तीन दिन पहले घर के बाहर से खेलते-खेलते गायब हुए बच्चे की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, कि कानपुर दक्षिण के जूही थानाक्षेत्र से तीन मासूम खेलते-खेलते अचानक गायब हो गए। जिससे एक बार फिर से पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया। काफी खोजबीन करने के बाद जब मासूमों का नहीं पता चला तो परिजन दौड़े-दौड़े थाने पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत की। पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत अलग-अलग क्षेत्रों में मासूमों की खोजबीन के लिए निकल पड़े। समाचार लिखे जाने तक तीनों मासूमों का पता नही चल सका था।
Advertisement
Advertisement
जूही थानाक्षेत्र के रेलवे मिलेट्री कैंप निवासी मासूम ईशा (12) पुत्री नीरज, आयुष्मान (8) पुत्र सर्वेश, रेहान (10) पुत्र प्रवेश रविवार शाम करीब चार बजे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी तीनों बच्चे खेलते-खेलते कहां चले गए, किसी को कुछ नहीं पता चला। परिजनों ने घर से आवाज देकर बुलाया तो किसी की कोई आवाज नहीं आई, तो शंका हुई। घर से बाहर आकर परिजनों ने देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। मासूमों के अचानक गायब होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बात छोटे बच्चों की थी, तो मोहल्ले के लोग एकत्रित होकर उन लोगों को ढूंढने में लग गए। लेकिन जब काफी देर बाद तीनों का नहीं पता चला तो तीन मासूम के परिजन जूही थाने पहुंचे। मासूमों के अचानक गायब होने की घटना से पुलिस के हांथ पांव फूल गए।
जूही इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों मासूमों की तलाश की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी मासूमों के बारे में पता चले तो वह उनके 9454403729 पर जानकारी दे दें। लापता होने के छह घंटे बाद भी तीनों मासूमों का सुराग नहीं लग सका था। बता दें कि अभी हाल ही में तीन दिन पूर्व बादशाहीनाका क्षेत्र में सात वर्षीय बच्चे विराट सोनकर की घर के बाहर से खेलते-खेलते अपहरण करने के बाद नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसके बाद जूही क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: प्रधानाचार्य पर नाबालिग छात्रा संग अश्लीलता कर बाल काटने का आरोप, मुकदमा दर्ज
Advertisement
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post