Pratapgarh Prime Minister Narendra Modi Will Talk To Ajay, A Farmer Who Has Doubled His Income In Four Years. – Pratapgarh : चार वर्ष में आय दुगुनी करने वाले किसान अजय से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जिले के किसानों ने शासन की योजनाओं और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रयास से चार वर्षों में आय को दोगुनी करने का इतिहास रच दिया है। जिले के किसान अजय सिंह प्रदेश के किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री से कृषि के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। सोमवार को इसका सीधा प्रसारण भी होगा। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 किसान कृषि विज्ञान केंद्र से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इधर, कृषि विज्ञान केंद्र ने अपनी इस उपलब्धि को दिखाने के लिए 500 किसानों को आमंत्रित किया है।
केंद्र की स्टार्टअप योजना के तहत कृषि में तकनीक व व्यवसाय आधारित खेती में इतिहास रचने वाले जिले के 10 प्रगतिशील किसानों को दिल्ली में सोमवार को आयोजित एग्री स्टार्टअप कान्क्लेव तथा किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। रविवार को यह किसान कालाकांकर ऐंठू स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इन सभी किसानों ने चार वर्षों में व्यवसाय आधारित खेती से अपनी आय दुगुनी की है।
खास बात यह कि प्रदेश के किसानों की तरफ से जिले के ऐमाजाटूपुर बिहार के अजय सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे। अजय सिंह जिले के अग्रणी किसानों में से हैं। वह अमर उजाला से बातचीत में अपनी आय के बारे में बातचीत कर चुके हैं। वह कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से उत्तर प्रदेश के किसान प्रतिनिधि के रूप में बात कर चुके हैं।
उन्हें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से सराहना व प्रशस्तिपत्र भी मिल चुका है। उनसे प्रेरित होकर गांव में भी लोगों ने इस तरह की खेती की तैयारी शुरू कर दी। उनके गांव के अनुराग सिंह का भी चयन इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हुआ है। इसके अलावा जिले के प्र्रगतिशील किसान रामपुर संग्रामगढ़ बिजयीमऊ निवासी सोमेश मौर्या, रोशनलाल मौर्या, शिव प्रकाश मौर्या छाछामऊ कुसुवापुर कालाकांकर, त्रिभुवननाथ यादव व कमलेंद्र यादव निवासी मीरापुर मनगढ़ बाबागंज, शिवशंकर पटेल मंगरौरा, अमित कुमार झोंकवारा कालाकांकर, सुनील कुमार शहाबाद कालाकांकर शामिल हैं। प्रधानमंत्री से अजय सिंह की बातचीत का प्रसारण दिखाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के हेड वैज्ञानिक डा. एके श्रीवास्तव ने जिले के 500 किसानों को सोमवार को सुबह 10 बजे से आमंत्रित किया है। साथ ही उनकी व्यवस्था भी की है।
विस्तार
जिले के किसानों ने शासन की योजनाओं और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रयास से चार वर्षों में आय को दोगुनी करने का इतिहास रच दिया है। जिले के किसान अजय सिंह प्रदेश के किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री से कृषि के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। सोमवार को इसका सीधा प्रसारण भी होगा। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 किसान कृषि विज्ञान केंद्र से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इधर, कृषि विज्ञान केंद्र ने अपनी इस उपलब्धि को दिखाने के लिए 500 किसानों को आमंत्रित किया है।
केंद्र की स्टार्टअप योजना के तहत कृषि में तकनीक व व्यवसाय आधारित खेती में इतिहास रचने वाले जिले के 10 प्रगतिशील किसानों को दिल्ली में सोमवार को आयोजित एग्री स्टार्टअप कान्क्लेव तथा किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। रविवार को यह किसान कालाकांकर ऐंठू स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इन सभी किसानों ने चार वर्षों में व्यवसाय आधारित खेती से अपनी आय दुगुनी की है।
इस बारे में चर्चा post