राजसमंद (कांकरोली)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान के नाथद्वारा में दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा बनाकर तैयार है। इस प्रतिमा को विश्वास स्वरूपम नाम दिया है। इस प्रतिमा को देखने आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए नाथद्वारा में व्यवस्था की जा रही है। नाथद्वारा आने वाले पर्यटकों के लिए मिराज ग्रुप की ओर से शिव प्रतिमा के सामने एक मॉल का निर्माण करवाया गया है। इस मॉल के साथ एक होटल भी बनाई है, जो नाथद्वारा क्षेत्र की सबसे बड़ी होटल है। रेडिसन ब्लू में 105 कमरे और कई रेस्टोरेंट बने हुए हैं। इस होटल के प्रत्येक फ्लोर को भ्रमण्ड का नाम दिया है। रेस्टोरेंट में बैठकर पर्यटक देशी और विदेशी व्यंजनों का चटकारे लगा रहे हैं।
मेवाड़ी फूड की विशेष मांग: पर्यटक मेवाड़ी फूड खाने में विशेष रुचि दिखा रहे हैं। होटल रेडिसन ब्लू के सेफ ने बताया कि होटल में आने वाले पर्यटक देशी-विदेशी फूड के बजाय सबसे ज्यादा मेवाड़ी फूड की मांग कर रहे हैं। पर्यटक मेवाड़ी फूड में दाल, बाटी, चूरमा, गट्टे की सब्जी आदि चाव से खा रहे हैं। पर्यटक इस होटल में बैठ कर शिव प्रतिमा देख सकते हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post