- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- There Will Be Electricity For Four Hours In 55 Colonies And Areas Of The City For Four Days From Tomorrow
उज्जैन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कटौती…दीपपर्व की तैयारियों में जुटे परिवारों को बगैर बिजली के रहना पड़ेगा।
बिजली कंपनी ने त्योहारों पर ही बिजली कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में दीप पर्व की तैयारियों में जुटे परिवारों को बगैर बिजली के रहना पड़ेगा। त्योहारों पर बिजली बंद होने से व्यापार-व्यवसाय भी प्रभावित होगा। बिजली कंपनी के पश्चिम शहर संभाग की ओर से सोमवार को बिजली कटौती का परमिट जारी किया है। इसके तहत उच्चदाब मेंटेनेंस कार्यालय की ओर से चार दिन का शेड्यूल जारी किया है।
इसमें चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी की उच्चदाब मेंटेनेंस टीम ट्रांसफार्मर से लेकर विद्युत लाइन का मेंटेनेंस करेगी। खास बात यह भी कि दीपावली के बाद भी परमिट लिया जाकर मेंटेनेंस किया जाएगा। यानी दीप पर्व के पहले और उसके बाद भी लोगों को कटौती से राहत नहीं मिल पाएगी। बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग की उच्चदाब मेंटेनेंस टीम द्वारा दीपावली के बाद मेंटेनेंस किया जाएगा।
19 से 22 अक्टूबर तक मेंटेनेंस होगा
बिजली कंपनी की उच्चदाब मेंटेनेंस टीम द्वारा 19 से 22 अक्टूबर तक मेंटेनेंस किया जाएगा। जिसमें इंदौर गेट से दौलतगंज, मालीपुरा व खंडेलवाल नगर,पुष्पाजंली नगर, शारदा होम्स व महालक्ष्मी विहार सहित पुराने शहर की करीब 55 कॉलोनियों में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
मेंटेनेंस किया जा रहा
दीपावली पर बिजली सप्लाई प्रभावित नहीं हो, इसके लिए अभी मेंटेनेंस किया जा रहा है। सुधार कार्य होने से सप्लाई बाधित नहीं होगी।
पीके नरवरे, प्रभारी, उच्चदाब मेंटेनेंस
दीपावली पर 30 टीमें अलर्ट पर रहेगी, बिजली बंद पर सुधार करेगी
दीपाावली के दौरान बिजली का लोड बढ़ने के चलते बिजली कंपनी के नौ जोन कार्यालयों के तहत 27 टीम अलर्ट पर रहेगी और बिजली बंद होने पर तत्काल सुधार कार्य करेगी। इसके अलावा करीब तीन टीमें उच्चदाब मेंटेनेंस फील्ड में रहेगी, जो कि 11 केवी में फाल्ट की सूचना पर सुधार कार्य करने के लिए पहुंचेगी। इधर पुराने शहर के रहवासियों और व्यापारियों का कहना है कि त्योहारों पर तो कम से कम 24 घंटे सप्लाई दी जाना चाहिए ताकि दीप पर्व पर शहर रोशन रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post