World Highest Selling Cars: जगह और जरूरत के हिसाब से लोगों की पसंद बनती है. कार के मामले में दुनिया के अलग-अलग देशों में लोगों की पसंदीदा कार कौन-सी है आज हम आपको बताएंगे, क्योंकि उनकी इसी पसंद के कारण ही ये कारें अपने अपने देश में बिक्री के मामले में टॉप पर रहती हैं. इन कारों की हम आगे डिटेल्स देने जा रहे हैं.
फोर्ड ट्रक:
एक रिपोर्ट जिसमें अलग अलग देशों में लोगों की पसंदीदा कार पर रिसर्च किया गया है, उसके मुताबिक अमेरिकी लोगों की कार के मामले में फोर्ड सीरीज के ट्रक पहले नंबर पर है. अगर पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो लोगों ने 7,26,004 लाख ट्रकों की खरीद की थी. ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा था. फोर्ड ट्रक की खासियत ये हैं की इसमें बैठने के अलावा कार के पिछले हिस्से में सामान रखने के लिए खुला हिस्सा होता है जिसमें अच्छा खासा सामान भी रखा जा सकता है.
सुजुकी वेगन आर:
दुनिया में दूसरे नंबर पर बिकने वाली कार भारत की मारुति सुजुकी कंपनी की WagonR है. ये भारत के लोगों की जेब और जरूरत दोनों के हिसाब से बेस्ट कार है. पिछले साल कंपनी ने 1,83,851 कारों की सेल की थी.
रूस में Lada Vesta कार लोगों की पहली पसंद है. 2021 में रूस में 1,13,698 कारों की बिक्री हुई और ये कार तीसरे नंबर पर रही. ब्राज़ील की बात करें तो ब्राज़ील के लोगों को Fiat Strada कार काफी पसंद है. पिछले साल कंपनी ने इस कार के 1,09,107 यूनिट की सेल की थी.
यूरोप के देशों में कार बाजार के मामले में जर्मनी बड़ा कार बाजार है. जर्मनी के लोगों में फॉक्सवैगन गोल्फ (Volkswagen Golf) कार काफी पसंद की जाती है. इस कार को पिछले साल 91,621 लोगों द्वारा ख़रीदा गया. तो वहीं फ़्रांस के लोगों में Peugeot 208 कार का काफी क्रेज है. 2021 में इस कार के 88,037 यूनिट की बिक्री हुई. और ब्रिटेन में Vauxhall Corsa कार की 40,914 यूनिट बिकीं वहीं स्पेन में Seat Arona कार की 21,946 यूनिट की बिक्री हुई थी.
फिएट की कारों का भी कई देशों में अपना जलवा है. ब्राज़ील के अलावा पिछले साल तुर्की में इस कार Fiat Egea की 49,698 यूनिट बेचीं गयीं और अर्जेंटीना में 37,435 कारों की बिक्री हुई वहीं इंडोनेशिया के लोगों में Toyota Avanza का काफी क्रेज है और कंपनी 66,109 कारों को बेचने में सफल रही थी.
नोट- कारों की बिक्री के ये आंकड़े अलग-अलग देशों में सबसे ज्यादा सेल हुई कारों के आंकड़े है.
यह भी पढ़ें:-
Cars in the World: दुनिया में कितनी है कारों की संख्या? जानकर आपके पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाएगी!
Hyundai Upcoming Car: अर्टिगा और कारेंस को टक्कर देने के लिए हुंडई तैयार, 7-सीटर कार कर सकती है लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post