Agra Police Saved 1930 Number In The Mobile Of 50 Thousand People To Protect Against Cyber Crime – Agra: पुलिस ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए 50 हजार लोगों के मोबाइल में सेव कराया 1930 नंबर, किया जागरुक
साइबर अपराधी रोज नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। लोग जितना इस अपराध के प्रति जागरूक रहेंगे, उतना ही बचाव संभव है। इसी क्रम में अक्तूबर माह को आगरा पुलिस ने साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया। लोगों को जागरूक करने के साथ ही मोबाइल पर गूगल फॉर्म भरवाकर साइबर अपराध टोल फ्री नंबर 1930 को भी सेव कराया गया। तीन दिन में 50 हजार मोबाइल में यह दर्ज हो चुका है।
साइबर जागरूकता अभियान के एक वर्ष पूरा होने पर अक्तूबर माह को साइबर जागरूकता माह घोषित किया गया था। इसके तहत ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिले के थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करने और साइबर अपराध टोल फ्री नंबर 1930 लोगों के मोबाइल में दर्ज कराने का लक्ष्य दिया था।
थाना स्तर से पुलिस ने किया कार्य
निर्देश दिया था कि कम से कम 500-500 लोगों के मोबाइल में यह नंबर फीड कराया जाए, जिससे लोग साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस की सहायता ले सकें। थाना स्तर पर पुलिस टीम ने कार्य किया। इसके लिए साइबर सेल आगरा ने गूगल पर एक पेज बनाया था। इस पेज पर ही लोगों को जानकारी के साथ यह नंबर सेव करना था।
13 अक्तूबर तक 50 हजार लोगों के मोबाइल में यह नंबर सेव करा दिया गया। इन लोगों का डाटा साइबर सेल और एसपी क्राइम के ऑफिस में भी पहुंच गया है। अब यह लोग भी अन्य लोगों के मोबाइल में नंबर सेव करा रहे हैं, जिससे भविष्य में लोगों की संख्या बढ़ सकती है।
इस अभियान में जैतपुर पुलिस अव्वल रही। थाना पुलिस ने 4914 लोगों के मोबाइल में टोल फ्री नंबर सेव कराया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मंगलवार को पुलिस लाइन में पुरस्कृत किया गया।
सबसे ज्यादा फीडिंग करने वाले टॉप तीन थाने
शहर
थाना हरीपर्वत : 3251
रकाबगंज : 2254
न्यू आगरा : 1615
साइबर अपराधी रोज नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। लोग जितना इस अपराध के प्रति जागरूक रहेंगे, उतना ही बचाव संभव है। इसी क्रम में अक्तूबर माह को आगरा पुलिस ने साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया। लोगों को जागरूक करने के साथ ही मोबाइल पर गूगल फॉर्म भरवाकर साइबर अपराध टोल फ्री नंबर 1930 को भी सेव कराया गया। तीन दिन में 50 हजार मोबाइल में यह दर्ज हो चुका है।
साइबर जागरूकता अभियान के एक वर्ष पूरा होने पर अक्तूबर माह को साइबर जागरूकता माह घोषित किया गया था। इसके तहत ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिले के थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करने और साइबर अपराध टोल फ्री नंबर 1930 लोगों के मोबाइल में दर्ज कराने का लक्ष्य दिया था।
थाना स्तर से पुलिस ने किया कार्य
निर्देश दिया था कि कम से कम 500-500 लोगों के मोबाइल में यह नंबर फीड कराया जाए, जिससे लोग साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस की सहायता ले सकें। थाना स्तर पर पुलिस टीम ने कार्य किया। इसके लिए साइबर सेल आगरा ने गूगल पर एक पेज बनाया था। इस पेज पर ही लोगों को जानकारी के साथ यह नंबर सेव करना था।
इस बारे में चर्चा post