सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में ग्राहक का बीमा पॉलिसी बैंक में गिरवी रखकर गिरवी रखकर दो करोड़ रुपये का पर्सनल लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक बीमा एजेंट को गिरफ्तार किया है। घटना हेयर स्ट्रीट थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम नरेन्द्र बेंगानी है। मंगलवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 28 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले एक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज करायी कि उनके बीमा एजेंट नरेन्द्र बेंगानी ने कुछ महीने पहले उनके सभी इंश्योरेंस पॉलिसी को एक ही ब्रांच में लाने के नाम पर उनसे पॉलिसी के असली दस्तावेज लिए और फिर उन पॉलिसी में नॉमिनी और एड्रेस बजल दि। इसके बाद उन 29 इंश्योरेंस पॉलिसी को बैंक में गिरवी रखकर 2 करोड़ का लोन ले लिया। आरोप है कि कुच दिनों पहले जब व्यवसायी की बेटी के नाम पर मौजूद एक इंश्योरेंस पॉलिसी पर लिए गए लोन के बारे में चिट्ठी घर पर पहुंचा तो व्यवसायी को संदेह हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post