ख़बर सुनें
भदोही। कालीन नगरी भदोही के कार्पेट एक्सपो मार्ट का मंगलवार को समापन हो गया। सीईपीसी की ओर से आयोजित इस चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो में मंगलवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र पहुंचे। उन्होंने निर्यातकों द्वारा लगाये गए सभी स्टालों का भ्रमण कर कालीन की बारीकियां समझी। इस दौरान उन्होंने विदेशी का भी हालचाल पूछा। उन्होंने यूएसए के विभिन्न शहरों, न्यूयार्क, कैरोलिना व यूरोप सहित अन्य देशों से आये आयातकों से उनके अनुभव को जाना। आयातकों ने बताया कि भदोही के कारपेट एक्सपो का अनुभव काफी अच्छा रहा।
कमिश्नर ने बुनाई करते बुनकरों के साथ कालीन निर्माण के शुरू से अंतिम तक के सभी चरणों के साथ-साथ रॉ-मैटेरियल और उसकी क्वालिटी व प्रकार, डिजाइन ग्राफ के चार्ट आदि का भी अवलोकन किया। मंडलायुक्त ने कहा कि पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस एक्सपो में जो कुछ भी कमियां रह गयी होगी और जो विचार व सुझाव आये हैं। अगले आयोजनों में उन्हें सुधारा जायेगा। इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक, सामाजिक व जीवनशैली का भी वैश्विक स्तर पर पहचान बढ़ता है। इस दौरान सीईपीसी अध्यक्ष उमर हमीद, सीओए वासिफ अंसारी, असलम महबूब, अनिल सिंह, इम्तियाज अंसारी, फिरोज वजीरी, सूर्यमणि त्रिपाठी, दर्पण बरनवाल एकमा के पूर्व मानद सचिव पीयूष बरनवाल सहित अन्य रहे।
भदोही। कालीन नगरी भदोही के कार्पेट एक्सपो मार्ट का मंगलवार को समापन हो गया। सीईपीसी की ओर से आयोजित इस चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो में मंगलवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र पहुंचे। उन्होंने निर्यातकों द्वारा लगाये गए सभी स्टालों का भ्रमण कर कालीन की बारीकियां समझी। इस दौरान उन्होंने विदेशी का भी हालचाल पूछा। उन्होंने यूएसए के विभिन्न शहरों, न्यूयार्क, कैरोलिना व यूरोप सहित अन्य देशों से आये आयातकों से उनके अनुभव को जाना। आयातकों ने बताया कि भदोही के कारपेट एक्सपो का अनुभव काफी अच्छा रहा।
कमिश्नर ने बुनाई करते बुनकरों के साथ कालीन निर्माण के शुरू से अंतिम तक के सभी चरणों के साथ-साथ रॉ-मैटेरियल और उसकी क्वालिटी व प्रकार, डिजाइन ग्राफ के चार्ट आदि का भी अवलोकन किया। मंडलायुक्त ने कहा कि पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस एक्सपो में जो कुछ भी कमियां रह गयी होगी और जो विचार व सुझाव आये हैं। अगले आयोजनों में उन्हें सुधारा जायेगा। इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक, सामाजिक व जीवनशैली का भी वैश्विक स्तर पर पहचान बढ़ता है। इस दौरान सीईपीसी अध्यक्ष उमर हमीद, सीओए वासिफ अंसारी, असलम महबूब, अनिल सिंह, इम्तियाज अंसारी, फिरोज वजीरी, सूर्यमणि त्रिपाठी, दर्पण बरनवाल एकमा के पूर्व मानद सचिव पीयूष बरनवाल सहित अन्य रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post