स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 2007 के बाद एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाई है। 16 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के आठवें एडिशन से भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने अपनी लीडरशिप में भारत को 2018 में एशिया कप दिला चुके हैं और 5 बार अपनी IPL टीम मुंबई को चैंपियन बना चुके हैं।
वहीं, टीम का एक और खिलाड़ी है जिससे बहुत उम्मीदें लगाई जा रही हैं। वो हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। वो अकेले अपने दम पर किसी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं। भास्कर ने रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड और ऋषभ पंत के कोच देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत की और उनसे जानना चाहा कि इस बार वर्ल्ड कप में कौन सी टीमों की दावेदारी मजबूत है। भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा हो सकता है और किन खिलाड़ियों से उन्हें ज्यादा उम्मीद है इस पर भी बात हुई। आप भी पढ़िए…
सवाल: ऑस्ट्रेलिया के कंडीशन को देखते हुए इस बार का वर्ल्ड कप और पिछले साल UAE में हुआ वर्ल्ड कप कितना अलग होगा?
रोहित के कोच- बड़े टूर्नामेंट में कंडीशन से कोई फर्क नहीं पड़ता। वर्ल्ड कप का दवाब और इसमें मौजूद अवसर बाकी तमाम फैक्टर्स पर भारी पड़ते हैं। हां, ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने घर में खेलने का फायदा मिलेगा। भारत, पाकिस्तान सहित तमाम टीमों ने जाकर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहां पर किसी भी टीम को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। वहां पर तेज विकेट होती है, लेकिन गेंद बल्ले पर बेहतर आती है। मुझे नहीं लगता कि कंडीशन से किसी को इससे ज्यादा समस्या होगी।
पंत के कोच- UAE और ऑस्ट्रेलिया के कंडीशन में काफी अंतर है। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर बॉल ज्यादा बाउंस करेगी। ऐसे में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा।
सवाल- बुमराह के न होने से टीम इंडिया की गेंदबाजी कमजोर मानी जा रही है, इससे टीम कैसे पार पाएगी?
रोहित के कोच- मैं तो ये नहीं कहूंगा कि बुमराह के न होने से बहुत बड़ी प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। हां वह टी-20 के शानदार गेंदबाज हैं। ऐसे में थोड़ा बहुत प्लस-माइनस हो सकता है। टीम में मोहम्मद शमी और बाकी गेंदबाज भी हैं। अर्शदीप भी हैं, जो डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने IPL में 18वें और 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर के दिखाई है।
पंत के कोच- बुमराह का न होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। वे टीम इंडिया के मुख्य और स्ट्राइक बॉलर हैं। उनकी जगह मोहम्मद शमी गए हैं। उनकी बॉल में सरप्राइज करने वाला बाउंस होता है। ये अच्छा विकल्प है। ऐसा नहीं है कि बुमराह के न होने से इंडिया की टीम कमजोर हो गई है। शमी के आने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
सवाल- सेमीफाइनल के लिए कौन सी चार टीमें प्रबल दावेदार हैं?
रोहित के कोच- टी-20 में यह नहीं कह सकते हैं कि आपकी चार टीमें कौन सी फेवरेट हैं। इस फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है। पहले ही मैच में देखिए नामीबिया ने श्रीलंका को हराया। श्रीलंका एशिया कप में भारत और पाकिस्तान जैसे टीमों को हराकर चैंपियन बनी थी।
हां इंडिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया भी मजबूत है। इन चार टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना ज्यादा है।
पंत के कोच- इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ये चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। टीम इंडिया की बैटिंग मजबूत है। ओवरऑल देखा जाए तो पूरे वर्ल्ड कप में इंडिया की बैटिंग डॉमिनेंट करेगी। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पास अच्छे ऑलराउंडर हैं। टी-20 में अगर आपको जीतना है तो नंबर 11 का बल्लेबाज भी ऐसा होना चाहिए कि आखिर में आकर वह भी 20-30 रन बना सके।
सवाल- टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन कौन बल्लेबाज बनाएगा?
रोहित के कोच- कोई भी हो सकता है। टी-20 में तो आपका दिन होता है। जिस दिन आपका बल्ला चल गया आप रन बना लेते हैं। इस फॉर्मेट में आप विकेट पर जाकर इंतजार नहीं कर सकते हैं। आपको बड़े शॉट पहली ही गेंद से खेलने होंगे।
वॉर्नर हैं, बाबर आजम हैं, रोहित हैं और सूर्यकुमार हैं। ये जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं इनमें से कोई एक हो सकते हैं टॉप रन स्कोरर। इंग्लैंड के भी कई नए बल्लेबाज अच्छे हैं। किसी एक के बारे में नहीं कहा जा सकता है।
पंत के कोच- रोहित शर्मा हो सकते हैं। अगर ऋषभ पंत लगातार मौके लिए तो वो भी हो सकते हैं।
सवाल- प्लेइंग-11 में पंत और दिनेश कार्तिक में किसको मौका मिलना चाहिए?
रोहित के कोच- टीम मैनेजमेंट पर निर्भर है। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के साथ आखिरी सीरीज में कार्तिक ने अच्छी बल्लेबाजी की। हां टीम मैनेजमेंट को जब लगेगा कि लेफ्ट हैंड बल्लेबाज की जरूरत है तब शायद पंत को मौका दें। मुझे लगता है कि मैच की परिस्थितियों के आधार पर ही दोनों में से किसी एक को प्लेइंग में शामिल करने का फैसला होगा।
पंत के कोच- पंत का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन शानदार रहा है। मेरे विचार से उनको पहले चांस दिया जाना चाहिए क्योंकि वह वहां के कंडीशन के हिसाब से अच्छा करेंगे। पंत को ओपनिंग कराकर दिनेश कार्तिक को 6 या 7 नंबर पर भेजा जा सकता है। पंत अभी प्रैक्टिस मैचों में ओपनिंग भी कर रहे हैं।
अब टीम मैनेजमेंट को तय करना है कि वह किस तरह से इन दोनों का इस्तेमाल करती है। मेरे विचार से दोनों को मौका देना चाहिए। पंत को नहीं खिलाने से टीम को नुकसान होगा। वह एक मैच विनर हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में वह टीम को सीरीज जिताने में अहम रोल निभा चुके हैं।
सवाल-टीम इंडिया के लिए बैटिंग-बॉलिंग में कौन सा खिलाड़ी ट्रंप कार्ड हो सकता है?
रोहित के कोच- सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं। जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके चांस ज्यादा हैं कि वे टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड हो सकते हैं।
पंत के कोच- टी-20 फॉर्मेट में बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करते हैं, पर ऐसा नहीं है कि गेंदबाजों का योगदान नहीं है। फिर भी मुझे लगता है कि टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और ऋष पंत ट्रंप कार्ड बन सकते हैं।
सवाल– हाल-फिलहाल सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बुमराह का रिप्लेसमेंट शमी को चुना गया है। इस पर आपका क्या कहना है?
रोहित के कोच– सिराज ने लास्ट सीरीज में अच्छे गेंदबाजी की। वे यॉर्कर अच्छे से डाल रहे थे। हां टीम मैनेजमेंट ने शमी को मौका दिया है। मुझे लगता है कि शमी के अनुभव को देखते हुए उन्हें मौका मिला है।
पंत के कोच- मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार रहा है। मेरे विचार से उन्हें शामिल किया जाना चाहिए था, पर टीम मैनेजमेंट ने शमी को शामिल किया है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती कुछ ओवरों में सीम मूवमेंट मिलती है। शमी इस कंडीशन के लिए बेहतर हो सकते हैं। इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उनको तवज्जो दी है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post