YouTuber Makes 312 Crore Rupees in a Year: इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में आजकल लोग पैसे कमाने के लिए सिर्फ पारंपरिक तरीकों पर भरोसा नहीं करते हैं बल्कि वो कुछ नए तरीकों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनकी बढ़िया इनकम हो रही है. ऐसे ही एक यूट्यूबर की कमाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इतने पैसे इंसान ज़िंदगी भर में कमाने के ख्वाब देखता है, उतना वो सिर्फ एक साल में कमा लेता है.
मार्क फिस्बैच (Mark Fischbach) नाम का कामयाब यूट्यूबर साल में इतने पैसे कमाता है कि वो खुद ही इस बात पर हैरान है कि उसे इतनी इनकम होती कैसे है? उसने खुद माना है कि उसे लगता है कि वो लोगों को धोखा देकर पैसे कमा रहा है. पैसे कमाने की एक सीमा होती है और इस शख्स का कहना है कि इस तरह बेतहाशा दौलत कमाने के बाद उसे लग रहा है कि वो लोगों को धोखा दे रहा है.
करोड़ों प्रशंसक, बेतहाशा दौलत
Markiplier नाम से मशहूर मार्क फिस्बैच (Mark Fischbach) का अपना यूट्यूब चैनल है और उसके 33 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. Logan Paul ने हाल ही में जब उनसे बेतहाशा दौलत के बारे में पूछा तो उन्होंने माना कि इतनी ज्यादा दौलत कमाना वाकई मूर्खता जैसा लगता है. मशहूर पॉडकास्ट में बात करते हुए मार्क का कहना था कि उन्हें ये गलत लगता है कि वो इतने पैसे कमाते हैं. उनका कहना है कि वो सिर्फ कंटेंट बनाना और दूसरों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इतनी कामयाबी और दौलत मिली है, जो सिस्टम के साथ धोखे जैसा लगता है.
सोशल मीडिया पर कामयाब करियर
मार्क कहते हैं कि उनके पास बहुत कुछ है और वो जब भी, जो भी चाहते हैं, हासिल कर सकते हैं. दौलत का अगला चरण ये है कि वे इस पैसे से लोगों की मदद करना चाहते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की जिंदगी को बेहतर बनाते हैं. इसी तरह के एक और यूट्यूबर MrBeast, जिनका सही नाम जिम्मी डोनाल्डसन है, उन्हें उनके यूट्यूब चैनल के लिए 1 बिलियन डॉलर की डील ऑफर हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 16:55 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post