ब्यावर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के मदर एंड चाइल्ड विंग में लगी लिफ्ट 20 दिनों से खराब पड़ी है। लिफ्ट के खराब होने के कारण प्रसूताओं तथा गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिफ्ट के खराब होने के कारण महिलाओं को सीढियों के सहारे ऊपर चढना पड़ता है।
जानकारी मिली है कि लिफ्ट में तकनीकी खराब आई है। लिफ्ट के कुछ पार्ट्स भी चोरी हुए है, जिसके कारण लिफ्ट बंद पड़ी है। बुधवार को लिफ्ट का संचालन करने वाली कंपनी का मैकेनिक ब्यावर पहुंचा और उसके लिफ्ट की जांच की। जांच के दौरान मैकेनिक ने पाया कि लिफ्ट के कुछ पार्ट्स में तकनीकी खराबी आई है, जबकि कुछ पार्ट्स लिफ्ट से गायब हो रखे है। मैकेनिक ने इसकी जानकारी एमसीएच विंग मैटर्न हनुमानप्रसाद नामा को दी। मैटर्न नामा ने बताया कि लिफ्ट बंद होने के कारणों का पता चला है। शीघ्र ही खराब हुए तथा गायब हुए पार्ट्स मंगवा लिए गए है। पार्ट्स आते ही खराब लिफ्ट को दुरुस्त करवा कर रोगियों को राहत दी जाएगी।
लिफ्ट के गायब होने के मामले में मैटर्न की ओर से सिटी थाना पुलिस में अज्ञात के खिलाफ शिकायत भी दी गई है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post