प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को केवडिय़ा आएंगे। वे सुबह नौ बजे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास स्थित हैलीपेड पर उतरेंगे। केवडिय़ा में वह मिशन लाइफ का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम पर्यावरण के लिए जीवन शैली अभियान की भी शुरुआत करेंगे। केवडिय़ा में आयोजित हैड ऑफ मिशन कांफ्रेंस को लेकर पूरे केवडिय़ा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
-चिनूक हैलीकॉप्टर का मेहमाननवाजी में उपयोग
विश्वभर में विभिन्न मिशन पर तैनात भारतीय राजदूत व हाई कमिश्नरों की हैड ऑफ मिशन कांफ्रेंस की शुरुआत बुधवार से केवडिय़ा में हुई है। गुरुवार को पीएम के साथ यूएनओ के महासचिव सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा पर जाकर सरदार पटेल को श्रद्धासुमन प्रकट करेंगे। कांफ्रेंस में सभी अति विशिष्ट मेहमानों को केवडिय़ा लाने के लिए बुधवार को भारतीय वायुसेना के चिनुक हैलीकॉप्टर्स का उपयोग किया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post