Bastar Police Action: दिवाली (Diwali) त्यौहार के नजदीक आते ही पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई. पुलिस लगातार बस्तर (Bastar) जैसे संवेदनशील क्षेत्र में किराए के मकानों में दबिश देकर दूसरे राज्य और बाहर से आए लोगों की जानकारी जुटा रही है. कुछ दिन पहले ही राजधानी रायपुर (Raipur) में हुए एक हादसे में युवती की मौत का मामला सामने आया था.
बजरंग दल ने लव जिहाद का आरोप लगाया था
इसमें बजरंग दल ने लव जिहाद का आरोप लगाकर एक युवक द्वारा युवती की हत्या करने का आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में अभी जांच जारी है और आरोप सिद्ध नहीं हो पाया है. दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भी नाम और धर्म बदलकर रह रहे एक युवक को पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार किया था. छानबीन में पता चला कि युवक अपना नाम और धर्म बदलकर पिछले कुछ महीनों से नारायणपुर में रह रहा था.
युवक के गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ. इन दोनों घटनाओं को ध्यान में रखकर बस्तर पुलिस अब लगातार रात के वक्त भी अनजान लोगों की जानकारी जुटाने लगी है. साथ ही किराए के मकानों में भी दबिश देकर नये चेहरों की पतासाजी में जुट गई है.
नाम बदलकर रहने वालों पर कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिवाली त्यौहार में पुलिस रूटीन गस्ती करती है. साथ ही ऐसे लोगों की भी जानकारी जुटा रही है जो कुछ महीने पहले बस्तर संभाग के जिलों में अलग-अलग काम से रहने आए हुए हैं. पुलिस ऐसे लोगों के सारे डिटेल्स खंगाल कर इनके रिकॉर्ड अपने पास रख रही है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि कुछ दिन पहले नारायणपुर में एक मामला सामने आया था. वहां एक युवक अपना नाम और धर्म में बदलकर नारायणपुर में रह रहा था. उसने गांव के ही एक नाबालिक को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उसके साथ रेप किया. परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और जब उसके बारे में पतासाजी की गई.
जांच के बाद पता चला कि वह फर्जी आईकार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडीकार्ड बनाकर नाम और धर्म बदलकर रह रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उससे पूछताछ भी कर रही है.
घटना को ध्यान में रखते हुए पूरे बस्तर संभाग में पुलिस रात के समय गश्ती करने के साथ किराए के मकानों में भी दबिश दे रही है और सभी लोगों की जानकारी जुटा रही है. इस दौरान पुलिस दिवाली त्यौहार को देखते हुए आदतन अपराधियों की भी धरपकड़ कर रही हैं.
Chhattisgarh: समूह की महिलाओं ने गोबर से बनायी फ्यूजन दीप रंगोली, बड़े शहरों में भी बढ़ रही इसकी मांग
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post