मुजफ्फरनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
योग साधना केन्द्र बघरा पर यश्वीर महाराज के सानिध्य में हिंदू धर्म में वापसी करने वाला संदीप सैनी और उसकी 4 संतान।
मुजफ्फरनगर में एक परिवार के 5 सदस्यों ने इस्लाम धर्म छोड़कर फिर से हिंदू धर्म में वापसी कर ली। बिजनौर निवासी परिवार ने 8 साल पहले हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म स्वीकार किया था। उसी परिवार ने मुजफ्फरनगर के बघरा स्थित योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में गायत्री मंत्र का जाप करके दोबारा हिंदु धर्म में वापसी की।
संदीप सैनी और उसका परिवार।
बिजनौर का है घर वापसी करने वाला परिवार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद निवासी संदीप सैनी ने अपनी 3 बेटियों और एक बेटी के साथ 8 साल पहले हिंदू धर्म का त्याग कर दिया था। संदीप सैनी हिंदू धर्म का त्यागकर मोहम्मद अहमद बन गया था। 8 साल तक इस्लाम धर्म में रहने के बाद संदीप और उसके 4 बच्चों ने फिर से धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म में वापसी की।
गंगाजल से स्नान के बाद कराया जनेऊ धारण
मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के बघरा स्थित योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में संदीप सैनी और उसकी तीन बेटियों और एक बेटे ने स्वामी यशवीर महाराज के सानिध्य में उनके आश्रम पहुंचकर बुधवार सुबह सनातन विधि से यज्ञ करते हुए गायत्री मंत्र का जाप किया। उसके बाद स्वामी यशवीर महाराज ने परिवार के सभी 5 सदस्यों को गंगाजल से स्नान कराकर मंत्रोचार करते हुए जनेऊ धारण कराया। उसके बाद उन्हें सनातन धर्म की शपथ दिलाई।
संदीप बोला, मुल्ला-मौलवी के चक्कर में आ गया था
मोहम्मद अहमद फिर से संदीप सैनी बन गया। संदीप ने बताया की वह 8 साल पहले मुल्ला-मौलवियों के चक्कर में आ गया था। इसलिए उसने इस्लाम कुबूल कर लिया था। उसे मुस्लिमों के साथ रहकर अहसास हुआ कि हिंदु धर्म ही सबसे अच्छा है। संदीप ने बताया कि नमाज पढ़ने और जमात में जाने के लिए कहा जाता था, जो उसे पसंद नहीं था। इसलिए उसने अपने परिवार के साथ हिंदू धर्म में वापसी की। बताया कि 8 साल मुस्लिम धर्म में रहकर उसे मुसीबतों का सामना करना पड़ा। समाज में इज्जत नहीं रह गई थी। इसलिए उसने परिवार के साथ फिर से हिंदू धर्म में वापसी की है।
अलीना से जह्वानवी और सानिया से बनी सीमा
हिंदू धर्म में वापसी की घोषणा करते हुए मौ. अहमद ने अपना नाम संदीप सैनी कर लिया। जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी घर वापसी के साथ नाम भी बदल लिये। बेटा अरमान से हिमांशु सैनी बन गया जबकि बेटियां अलीना से जह्वनवी और सानिया से सीमा सैनी बन गई। तीसरी बेटी का नाम मुस्कान था जिसने अपने नाम परिवर्तित कर कु. पूजा सैनी रख लिया।
फुलत मदरसे में हो रहा धर्मांतरण: यशवीर महाराज
बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम यशवीर महाराज ने आरोप लगाया कि जनपद के गांव फुलत स्थित मदरसे में लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक लाखों हिंदुओं को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है। उन्होंने मांग की कि सरकार फुलत मदरसे की जांच कराकर कार्रवाई करे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post