सहरसा,20 अक्टूबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय में स्थित इंडोर स्टेडियम,खेल भवन, सहरसा स्टेडियम सहरसा में सुचारू रूप से खेल गतिविधि को चलाने के लिए विभिन्न जिला खेल संघ ने आज जिला पदाधिकारी को विस्तृत प्रतिवेदन सौंपा।बीते दिनों सहरसा के 17 खेल संघों के पदाधिकारियों ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया कि सहरसा स्टेडियम में स्थित इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेल के प्रशिक्षक बहाल कर कुछ मानदेय भी दिया जाए एवं प्रशिक्षण की सारी जवाबदेही जिला बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस संघ को सौंपा जाए। साथ ही साथ सहरसा स्टेडियम सहरसा में खेल के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का गतिविधि ना हो जिसे भी सख्ती से लागू किया जाए।साथ ही अगर कोई खेल संघ में अपना प्रशिक्षण शिविर लगाना चाहता है तो उसे ₹100 प्रतिमाह खिलाड़ी की दर से भुगतान करने के साथ उसे उपयोग करने की अनुमति दी जाए।
खेल भवन में स्थित जिम को अविलंब चालू करने,पूर्व की भांति ₹100 खिलाड़ियों के लिए एवं ₹300 वरिष्ठ खिलाड़ी एवं 19 वर्ष से उम्र से अधिक के आम आदमियों के लिए किया जाए।साथ ही खेल भवन में कुश्ती,योगा,टेबल टेनिस, कबड्डी का नियमित अभ्यास हो, इसमें भी जिला के उपर्युक्त खेल संघों द्वारा प्रशिक्षक की नियुक्ति हो और उस प्रशिक्षक को खेल भवन में खिलाड़ियों द्वारा आने वाले राशि से उनका मानदेय भुगतान किया जाय ।आगामी दिनों में जब स्टेडियम का चारदीवारी से गिर जाए तो अन्य खेल जैसे खो-खो, हैंडबॉल ,बास्केटबॉल इन सभी खेलों के नियमित अभ्यास की व्यवस्था करवाने की जाय।पूर्व में 27 जनवरी 22 को जिला पदाधिकारी द्वारा आयोजित पूर्व खिलाड़ी,स्टेडियम कमेटी के सदस्य, विभिन्न खेल संघ के सदस्यों के साथ की गई बैठक में जिले में खेल को सुचारू रूप से चलाने के लिए एवं जिले में अवस्थित खेल संरचनाओं को किस तरह से विकसित किया जाए। इसके लिए एक गैर सरकारी खेलकूद आयोजन समिति का गठन किया गया।
जिसमें अर्जुन दहलान को अध्यक्ष एवं रोशन सिंह धोनी को सचिव बनाया गया।साथ ही इन दोनों व्यक्ति को ही दायित्व दिया गया कि विभिन्न प्रकार के खेल से जुड़े लोगों से संपर्क स्थापित कर जिले में अवस्थित खेल अवसंरचनाओं के रखरखाव हेतु प्रतिवेदन देने को कहा गया था। उसी के फल स्वरुप विभिन्न खेल संघों से समन्वय स्थापित कर अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी खेल संघ के अध्यक्ष,सचिवों से समन्वय स्थापित कर उनका हस्ताक्षर प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को खेल उन्नयन एवं विकास हेतु समर्पित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post