Jamshedpur : न्यायालय द्वारा पूरी तरह से पटाखों से जुगसलाई क्षेत्र को असुरक्षित जोन घोषित किया गया है. पिछले 2 सालों से अस्थाई तौर पर पटाखा के व्यवसाय के लिए पिगमेंट पार्क में अस्थाई तौर पर दुकान निर्गत किया जा रहा है ताकि नियमों की अवहेलना ना हो और पटाखा व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को भी किसी तरह की परेशानी ना हो. बावजूद इसके पटाखा व्यवसायी बिना लाइसेंस निर्गत हुए ही पिछले 1 महीने से कारोबार कर रहे है. हालांकि, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बीते 11 अक्टूबर को जुगसलाई क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया पर पटाखा व्यवसायियों को इस कार्रवाई से कोई लेना-देना नहीं. जुगसलाई क्षेत्र के बाजार वाले इलाके में खुलेआम दुखों मार्केट के निकट ओमकार ट्रेडर्स द्वारा कपड़ों की आड़ में पटाखों का व्यवसाय किया जा रहा है. जबकि इनका लाइसेंस अस्थाई तौर पर इन्हें टाटा पिगमेंट में दिया गया है. टाटा पिगमेंट में भी दुकान लगाने के बावजूद बाजार क्षेत्र से भी पटाखों का व्यवसाय खुलेआम जारी है. बात करे चौक बाजार की तो यही दृश्य चौक बाजार के अलावा स्टेशन रोड में भी है जहां खुलेआम जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है. दुकाने खचाखच ग्राहकों से भरी हुई है जो एक बड़ी घटना को आमंत्रित कर रहा है. जुगसलाई थाने की पेट्रोलिंग 10 बार स्टेशन रोड से चौक बाजार की तरफ पेट्रोलिंग करते हैं पर इन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं क्योंकि जिला प्रशासन और पुलिस इनकी जेब में है ऐसे में कोई घटना घटती है इसकी जवाबदेही किसकी होगी.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post