मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में मोबाइल डिजिटल मशीन से हुआ एक्स रे।संवाद
– फोटो : DEORIA
ख़बर सुनें
तकनीकी खराबी से बंद रही एक्स-रे मशीन
मोबाइल डिजिटल मशीन से हुआ कार्य ,मोबाइल पर दी गई रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
देवरिया। मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे विभाग में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मशीन बंद रही। इससे उससे कार्य नहीं हुआ। दोपहर बाद मशीन ठीक हुई। इस दौरान मोबाइल डिजिटल मशीन से मरीजों का एक्स-रे किया गया। वहीं, मरीजों की सहूलियत के लिए अन्य एक स्थान पर भी एक्स-रे का कार्य किया गया, लेकिन प्रिंटर न होने के कारण उन्हें मोबाइल पर ही फोटो खींच कर रिपोर्ट दी गई। इससे कार्य की गति धीमी रही, वहीं, पचास से अधिक लोग बिना एक्स-रे कराए लौट गए।
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में ओपीडी में हड्डी सहित अन्य विभागों के चिकित्सक जरूरत के पड़ने पर मरीजों को एक्स-रे के लिए लिखते हैं। अस्पताल में एक जगह पुरानी मशीन तो दूसरी जगह डिजिटल एक्स-रे होता है। डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर मरीजों की भीड़ लगती है। हर रोज ढाई सौ से अधिक मरीजों का एक्स-रे होता है। लोगों को कतार में घंटों इंतजार करना पड़ता है।
बृहस्पतिवार को डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर कर्मचारी पहुंचे और मशीन चालू की तो पता चला कि सॉफ्टवेयर करप्ट हो गया है। इसके बाद कर्मी परेशान हो गए। उधर, मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी। कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद सूझबूझ से काम लिया। मोबाइल डिजिटल एक्स-रे मशीन लाकर कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन कार्य धीमी गति से हो रहा था। इसे देखते हुए पुराने एक्स-रे कक्ष में भी मरीजों की सहूलियत के लिए मोबाइल डिजिटल मशीन से कार्य शुरू दिया गया। दोनों स्थानों को मिलाकर तकरीबन डेढ़ सौ मरीजों का एक्स-रे किया गया।
प्रिंटर व फिल्म न होने से उन्हें एड्रॉयड मोबाइल पर फोटो खींच कर रिपोर्ट दी गई, जिनके पास मोबाइल नहीं था, उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली, जबकि पचास से अधिक लोग बिना एक्स-रे कराए लौट गए। दोपहर बाद करीब दो बजे मशीन ठीक हो गई। इसके बाद बड़ी मशीन से एक्स-रे किया गया।
मरीजों को नहीं मिल रही फिल्म
देवरिया। अस्पताल के डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर फिल्म न होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। वहीं, मरीजों व तीमारदारों से कर्मचारियों से नोकझोंक भी हो रही है। एक्स-रे सेंटर पर चार दिन से फिल्म समाप्त है। घंटों कतार में लगने के बाद मरीज एक्स-रे कराकर जब रिपोर्ट मांगते हैं तो उन्हें फिल्म नहीं मिल पा रही है। इससे बहुत से मरीजों को निराशा हो रही है और बिना रिपोर्ट के लौटना पड़ रहा है। वे व्यवस्था को कोस रहे हैं।
कोट
अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा है। तकनीकी गड़बड़ी से कुछ देर के लिए दिक्कत आई थी, लेकिन मोबाइल डिजिटल मशीन से एक्स-रे कार्य हुआ। मशीन ठीक हो गई है। फिल्म मंगाने की प्रक्रिया की गई है। जल्द फिल्म उपलब्ध हो जाएगी।
-डॉ. एचके मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक
तकनीकी खराबी से बंद रही एक्स-रे मशीन
मोबाइल डिजिटल मशीन से हुआ कार्य ,मोबाइल पर दी गई रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
देवरिया। मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे विभाग में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मशीन बंद रही। इससे उससे कार्य नहीं हुआ। दोपहर बाद मशीन ठीक हुई। इस दौरान मोबाइल डिजिटल मशीन से मरीजों का एक्स-रे किया गया। वहीं, मरीजों की सहूलियत के लिए अन्य एक स्थान पर भी एक्स-रे का कार्य किया गया, लेकिन प्रिंटर न होने के कारण उन्हें मोबाइल पर ही फोटो खींच कर रिपोर्ट दी गई। इससे कार्य की गति धीमी रही, वहीं, पचास से अधिक लोग बिना एक्स-रे कराए लौट गए।
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में ओपीडी में हड्डी सहित अन्य विभागों के चिकित्सक जरूरत के पड़ने पर मरीजों को एक्स-रे के लिए लिखते हैं। अस्पताल में एक जगह पुरानी मशीन तो दूसरी जगह डिजिटल एक्स-रे होता है। डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर मरीजों की भीड़ लगती है। हर रोज ढाई सौ से अधिक मरीजों का एक्स-रे होता है। लोगों को कतार में घंटों इंतजार करना पड़ता है।
बृहस्पतिवार को डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर कर्मचारी पहुंचे और मशीन चालू की तो पता चला कि सॉफ्टवेयर करप्ट हो गया है। इसके बाद कर्मी परेशान हो गए। उधर, मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी। कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद सूझबूझ से काम लिया। मोबाइल डिजिटल एक्स-रे मशीन लाकर कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन कार्य धीमी गति से हो रहा था। इसे देखते हुए पुराने एक्स-रे कक्ष में भी मरीजों की सहूलियत के लिए मोबाइल डिजिटल मशीन से कार्य शुरू दिया गया। दोनों स्थानों को मिलाकर तकरीबन डेढ़ सौ मरीजों का एक्स-रे किया गया।
प्रिंटर व फिल्म न होने से उन्हें एड्रॉयड मोबाइल पर फोटो खींच कर रिपोर्ट दी गई, जिनके पास मोबाइल नहीं था, उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली, जबकि पचास से अधिक लोग बिना एक्स-रे कराए लौट गए। दोपहर बाद करीब दो बजे मशीन ठीक हो गई। इसके बाद बड़ी मशीन से एक्स-रे किया गया।
मरीजों को नहीं मिल रही फिल्म
देवरिया। अस्पताल के डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर फिल्म न होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। वहीं, मरीजों व तीमारदारों से कर्मचारियों से नोकझोंक भी हो रही है। एक्स-रे सेंटर पर चार दिन से फिल्म समाप्त है। घंटों कतार में लगने के बाद मरीज एक्स-रे कराकर जब रिपोर्ट मांगते हैं तो उन्हें फिल्म नहीं मिल पा रही है। इससे बहुत से मरीजों को निराशा हो रही है और बिना रिपोर्ट के लौटना पड़ रहा है। वे व्यवस्था को कोस रहे हैं।
कोट
अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा है। तकनीकी गड़बड़ी से कुछ देर के लिए दिक्कत आई थी, लेकिन मोबाइल डिजिटल मशीन से एक्स-रे कार्य हुआ। मशीन ठीक हो गई है। फिल्म मंगाने की प्रक्रिया की गई है। जल्द फिल्म उपलब्ध हो जाएगी।
-डॉ. एचके मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post