प्रतापगढ़ (राजस्थान)6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम पंचायत घासा में पांच दिवसीय चामुंडा माता आमजन मेले में चौथे दिन ग्रामीणों ने मनिहारी, पशुओं के शृंगार, बर्तन, कपड़े आदि की जमकर खरीदारी की। डोलर, चकरी, झूले, मौत का कुआं, रेलगाड़ी, मिकी माउस का भरपूर आनंद लिया। मेला अधिकारी गोवर्धन लाल सालवी व ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि मेले में रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजेश एंड पार्टी द्वारा मनमोहक प्रस्तुत दी जा रही है।
मेलार्थी देर रात तक जुटे रहे। बुधवार रात को मेला परवान पर रहा। एलडीसी जमना लाल जाट, रोजगार सहायक चेतन वैरागी, वार्ड पंच पप्पू डांगी, मोहन डांगी, योगेश मेघवाल, गणपत सोनी, पंचायत सहायक रूपलाल, मकसूद, राजेश आचार्य सहित वार्ड पंच व्यवस्था में जुटे हुए हैं। मेले का समापन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे होगा। समापन के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट, अध्यक्षता प्रधान पुष्कर डांगी, अति विशिष्ट अतिथि उपप्रधान नरेंद्र चंडालिया, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मांगीलाल जोशी, श्रम कल्याण अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस गोवर्धन सिंह चौहान, सुरेश सुथार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पशु क्रय-विक्रय से संबंधित सलीम खान ने बताया कि इस बार लंपी वायरस के कारण पशुओं की पाबंदी से मेले में जो रौनक होती थी वो इस बार नहीं है जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post