- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Exhibition On The Theme Of Bharat Darshan, Children Put On One Stage The Costumes And Culture Of 28 States Of The Country
सागर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- आइसिंग द केक प्रतियोगिता में पार्थि पटेल प्रथम, श्रेय जैन द्वितीय, हर्षिता तृतीय रहे
ग्रेटमैन इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को भारत दर्शन थीम पर वार्षिक प्रदर्शनी सहित 48 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। इसमें बच्चों ने जम्मू काश्मीर, लद्दाख सहित देश के 28 राज्यों की वेशभूषा में यहां की संस्कृति के सजीव दर्शन कराए। अन्य प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रियांश धर्मेजय ने रोबोटिक आर्म, आदेश नायक ने एल्कोहल एंड स्मोकिंग सेंसर फॉर हेलमेट, अधिष्ठा सराफ ने सेंसर ऑन टर्निंग ट्रैक, राज तिवारी ने टेेसला कॉइल, अनिरुद्ध ठाकुर ने स्ट्रीट लाइट सेंसर, अक्षत राठौर ने सोलर एनर्जी जनरेटर, इवान बिनु ने हाइड्रोलिक मेज पजल, दिव्यांश पांडे ने फन विद साइंस, श्रेयषी जैन ने यूरिनरी सिस्टम एवं इशिता सिद्धार्थ ने वैक्यूम क्लीनर के मॉडल का प्रदर्शन किया।
आइसिंग द केक प्रतियोगिता में पार्थि पटेल प्रथम, श्रेय जैन द्वितीय, हर्षिता तृतीय रहे। ग्रुप सी में रिद्धि जैन प्रथम एवं आर्या जैन द्वितीय रहीं। सलाद अरेंजमेंट प्रतियोगिता में तनिष्का यादव एवं हिमांशी प्रथम, सव्यान्सा चढ़ार एवं परिधि गुर्जर द्वितीय, वैशाली ठाकुर तृतीय रहीं। ग्रुप सी में वैशाली ठाकुर प्रथम, श्रेया जैन द्वितीय तथा ग्रुप बी में महिमा प्रथम ऋषिका द्वितीय एवं विद्यान्शी तृतीय रहीं। साइंस एक्सपो में मिताली एवं आदीश प्रथम, अधिष्ठा सराफ द्वितीय, प्रियांशी एवं राज तिवारी तृतीय रहे। ग्रुप सी में आरुषी जैन प्रथम, सौम्या दीक्षित द्वितीय, इवान विनु एवं नमन केशव तृतीय रहे। डिनर टेबल अरेंजमेंट में अरिहंत जैन एवं निखिल रजक प्रथम, दिव्य जैन द्वितीय एवं अनंत श्रीवास्तव तृतीय रहे। ग्रुप डी में आर्यन कुर्मी प्रथम, अभय कुर्मी द्वितीय रहे। रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय परिसर में छात्राओं ने विभिन्न रंगों एवं फूलों से आकर्षक रंगोलियां बनाई। छात्रों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शिवशंकर, सीता, डॉक्टर, सैनिक तथा इंद्रधनुषी ड्रेस पहनकर अपनी कला को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में लक्षिता प्रथम, अरनव द्वितीय एवं आराध्या तृतीय स्थान पर रहे। पूजा थाली एवं वेडिंग थाली डेकोरेशन में ग्रुप बी में निहारिका नेमा, ग्रुप सी में ललिता नेमा प्रथम रहीं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post