JCB Prize 2022: जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर ने अपनी इस वर्ष की अंतिम चयनित सूची की घोषणा कर दी है. जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर वर्ष 2018 में शुरू किया गया था. इस पुरस्कार में प्रत्येक वर्ष किसी भारतीय लेखक को साहित्य के क्षेत्र में किए विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है. निर्णायक मंडल के प्रमुख, ए. एस. पन्नीरसेलवन ने कोलकाता में अंतिम चयनित सूची की घोषणा की. ये चयनित उपन्यास 5 अलग-अलग भाषाओं के अनुवाद हैं. इनमें उर्दू, हिंदी, बांग्ला, मलयालम और नेपाली शामिल हैं. साथ ही इस बार सूची में 2 नवोदित उपन्यासकार भी शामिल हैं.
इस अंतिम चयनित सूची में शामिल किए गए उपन्यास हैं:
– मनोरंजन ब्यापारी का “ईमान”. अरुणव सिन्हा ने इसे बांग्ला भाषा से अनुवादित किया गया है.
– खालिद जावेद का “दी पैराडाइज़ ऑफ़ फूड”. इसे उर्दू से बरन फारूकी ने अनुवादित किया है.
– शीला टोमी का “वल्ली”. इसे जयश्री कलाथिल ने मलयालम से अनुवादित किया है.
– गीतांजलि श्री का “टॉम्ब ऑफ़ सेंड”. इसे डेज़ी रॉकवेल ने हिंदी से अनुवादित किया है.
– चुदेन कबीमो का “सॉन्ग ऑफ़ दी सॉइल”. इसे अजीत बराल ने नेपाली से अनुवादित किया है.
अंतिम रूप से चयनित किए गए पांच लेखकों में से प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे. यदि इसमें अनुवादित रचना का चयन किया जाता है, तो अनुवादक को अलग से 50,000 रुपये की राशि मिलेगी. साहित्य के लिए 25 लाख रुपये के जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर के विजेता की घोषणा 19 नवंबर को की जाएगी. यदि इसमें अनुवादित रचना का चयन किया जाता है, तो अनुवादक को अतिरिक्त 10 लाख रुपये मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- अदम गोंडवी जिसने समय के साथ मुठभेड़ कर लिखा मानवता का दर्द
चयनित पुस्तकों की घोषणा करते हुए एएस पन्नीरसेल्वन ने कहा कि साहित्य को आंकना एक चुनौती है. नई विषयवस्तु की खोज तथा नवीन साहित्यिक उपकरणों के प्रयोग से लेखक लगातार नए तथा उत्कृष्ट मापदंडों को पेश कर रहे हैं. हर प्रयोग महत्वपूर्ण है और हर नवाचार बहुमूल्य है. उन्होंने कहा कि अंतिम चयनित सूची में शामिल किए गए सभी उपन्यास सहानुभूति के विचार, सहमानवी के लिए चिंता और एक ऐसे विश्व दृष्टिकोण का उदाहरण पेश करते हैं जिसमें तर्क या बुद्धि प्रेम को दोयम दर्जे में नहीं धकेलती.
जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर ने इस वर्ष की अंतिम चयनित सूची में इन 5 पुस्तकों को शामिल किया है.
जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर का उल्लेख करते हुए अमेजॉन इंडिया की मीडिया बिजनेस निदेशक प्रज्ञा शर्मा ने कहा कि अमेजॉन के लिए यह बहुत ख़ुशी की बात है कि हम ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर’ की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े हैं. हम सब मिलकर देश में पढ़ने के जुनून को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर की साहित्य निदेशक मीता कपूर ने कहा कि अगले महीने इस पुरुस्कार के विजेता की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर के 5वें वर्ष हमारे पास अभी तक की सबसे अधिक विविधता वाली अंतिम चयनित सूची है, जो हमें आशा से भर देती है. यह एक ऐसी सूची है जो भारत को अपने विभिन्न समयों और स्थानों के दृष्टिकोणों से सामने ला रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Books, Hindi Literature, Literature
FIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 16:44 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post