महिलाओं को हिंसा के प्रति किया जागरूक, हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
हमीरपुर, . महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा और भेदभाव से लेकर बाल विवाह पर लगाम लगाने को लेकर महिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में वन स्टॉप की टीम ने शुक्रवार (Friday) को कुरारा ब्लाॅक के रघवा गांव में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया.
गांव के परिषदीय विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर मोनिका गुप्ता ने महिलाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह अपनी बच्चियों का बाल विवाह करने से परहेज करें. कम उम्र में शादी करना कानूनी अपराध है, लेकिन उसके बावजूद लोग लड़की को बोझ समझकर जल्द से जल्द ब्याह देना चाहते हैं ताकि वह अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएं.
इस सोच को तिलांजलि देने का वक्त है. लड़कियों को अच्छी शिक्षा दिलाएं ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके. आज समाज में ऐसी कोई पद या कार्य नहीं है, जो महिलाएं नहीं कर सकती हैं. महिलाएं अंतरिक्ष तक पहुंच चुकी हैं. बड़े से बड़े पदों पर आसीन होकर अपनी सेवाएं दे रही हैं.
समर्थ फाउंडेशन के देवेंद्र गांधी ने कहा कि आज महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ी है. घर से लेकर बाहर तक महिलाएं इसका शिकार हो रही हैं. वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए महिलाओं का आह्वान किया कि बच्चियों की पढ़ाई में कोताही न करें. 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद ही उनकी शादी के बारे में सोचे.
इससे पहले अगर शादी की जाती है तो वह कानून अपराध होगा. इस मौके पर काउंसलर रीना, अशफिया तनवीर, ग्राम प्रधान रघवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे. उधर, बाल विवाह मुक्त अभियान का संकल्प लेकर वन स्टॉप सेंटर में स्टाफ ने दीप जलाया.
/पंकज
न्यूज अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post