विराट कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. नाटकीय रहे आखिरी ओवर में भारत को 16 रन बनाने थे. भारत ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े. जीत का रन आर अश्विन ने बनाया.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में गेंद मोहम्मद नवाज़ के हाथ थी. पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए. 40 रन की पारी में पांड्या ने विराट कोहली के साथ 113 रन साझेदारी की.
उनकी जगह आए दिनेश कार्तिक ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने दो रन बनाए.
ओवर की अगली गेंद पर विराट ने छक्का जड़ दिया. ये नो बॉल थी. भारत को आखिरी तीन गेंद में छह रन बनाने थे. अगली गेंद वाइड थी. अब तीन गेंद में पांच रन की ज़रूरत थी. अगली गेंद पर नवाज़ ने विराट को बोल्ड किया लेकिन वो उस गेंद पर आउट नहीं दिए जा सकते थे और भारतीय बल्लेबाज़ों ने तीन रन लिए. पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हो गए.
आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन बनाने थे. अगली गेंद वाइड रही. अब भारत को जीत के लिए एक गेंद में एक रन चाहिए था. जो अश्विन ने आसानी से बना लिया.
ख़राब रही शुरुआत
जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सातवें ओवर में सिर्फ़ 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. तब टीम बड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही थी. इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला.
ओपनर केएल राहुल दूसरे ओवर में नसीम शाह का शिकार बन गए. वो सिर्फ़ चार रन बना सके. रोहित शर्मा भी नाकाम रहे. वो भी सिर्फ़ चार रन बना सके. कप्तान रोहित शर्मा को चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर हैरिस राउफ ने इफ़्तिख़ार अहमद के हाथों कैच करा दिया.
भारत को तीसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा. वो 15 रन बनाकर आउट हुए. हैरिस राउफ़ ने उन्हें मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच कराया. छठे ओवर में तीसरा विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 26 रन.
सूर्यकुमार की जगह लेने आए अक्षर पटेल सिर्फ़ तीन गेंद तक विकेट पर रुके. वो दो रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए. भारत को चौथा झटका 31 रन के स्कोर पर लगा.
कोहली-पांडया का कमाल
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर था चार विकेट 45 रन. भारत को 60 गेंद में 115 रन बनाने थे.
11वें ओवर में भारतीय पारी के 50 रन पूरे हो गए. इस ओवर में भारतीय बल्लेबाज़ों ने नौ रन जुटाए.
12वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज़ की गेंद को मिडविकेट बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए भेजा. ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जड़ दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक और छक्का जमाया. इस ओवर से भारतीय बल्लेबाज़ों ने 20 रन जुटाए.
13वें ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म शाहीन शाह अफ़रीदी को मोर्चे पर लाए. विराट कोहली ने उनकी चौथी गेंद पर चौका जड़ा. इस ओवर में भारत ने नौ रन जुटाए.
14वें ओवर की पहली गेंद पर शादाब ख़ान विराट कोहली के निशाने पर थे. कोहली ने इस गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. इस ओवर में भारत के खाते में सात रन जुटे.
15वें ओवर में विराट कोहली ने नसीम शाह की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. इस ओवर से भारत ने 10 रन जोड़े और टीम का स्कोर सौ रन हो गया. भारत को आखिरी पांच ओवर में 60 रन बनाने थे.
16वें ओवर में हैरिस रऊफ़ ने भारतीय बल्लेबाज़ों को बांधे रखा. इस ओवर में छह रन बने. इनमें से तीन रन बाई और वाइड के जरिए आए.
भारतीय पारी के 17वें ओवर में गेंद नसीम शाह के हाथ थी. इस ओवर में भी सिर्फ़ छह रन बने. भारत को आखिरी तीन ओवर में 48 रन की ज़रूरत थी.
18वें ओवर में गेंद शाहीन अफ़रीदी के हाथ थी. पहली गेंद पर चौका जमाकर विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 50 रन पहुंचने में उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया. ओवर की तीसरी गेंद और आखिरी गेंद पर भी विराट कोहली ने चौके जड़े.
इस ओवर में 16 रन बने. भारत को आखिरी दो ओवर में 31 रन बनाने थे.
19वें ओवर में गेंद रऊफ के हाथ थी. कोहली ने इस ओवर की आखिरी दो गेंद पर दो छक्के जड़े. इस ओवर में भारत ने 15 रन जुटाए. आखिरी ओवर में भारत को 16 रन की ज़रूरत थी.
इसके पहले पाकिस्तान की पारी के दौरान मैच में लगातार उतार चढ़ाव दिखा.
पाकिस्तान की पारी के दौरान शुरुआत में भारतीय गेंदबाज़ हावी दिखे तो फिर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ पलटवार के इरादे में नज़र आए. और जब पाकिस्तान हावी दिखने लगा तो भारतीय टीम ने लगातार विकेट लेकर दबाव बनाने की कोशिश की. आखिरी ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने फिर से ज़ोर दिखाया. पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन बनाए.
पाकिस्तान के लिए शान मसूद (नाबाद 52 रन) और इफ़्तिख़ार अहमद (51 रन) ने हाफ़ सेंचुरी जमाई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर तीन और हार्दिक पांड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए.
भारत के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह पहली ही गेंद से मिशन पर नज़र आए.
कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न में टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी चुनी और दूसरा ओवर डालने की ज़िम्मेदारी अर्शदीप सिंह को दी.
अर्शदीप ने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को आउट कर दिया. अर्शदीप की स्विंग होती गेंद बाबर आज़म के पैड से टकराई.
पाकिस्तान के कप्तान को यकीन ही नहीं हुआ कि उनकी पारी शुरू होते ही ख़त्म हो गई. उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन नतीजा नहीं बदला. बाबर को बिना खाता खोले पैवेलियन लौटना पड़ा.
अर्शदीप ने अपने दूसरे ओवर की आख़िरी गेंद पर पाकिस्तान के दूसरे ओपनर मोहम्मद रिज़वान को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच करा दिया. वो सिर्फ़ चार रन बना सके.
ये ओवर हलचल भरा था. इसके ठीक एक गेंद पहले भी गेंद हवा में थी लेकिन मिड ऑन पर खड़े विराट कोहली के हाथ तक नहीं पहुंची. इसके पहले विराट का थ्रो सीधा विकेट पर लगता तो रिज़वान और शान मसूद की जोड़ी टूट सकती थी.
रिज़वान आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर था दो विकेट पर 15 रन.
जम गई जोड़ी
इसके बाद शान मसूद ने इफ़्तिख़ार अहमद के साथ मोर्चा संभाला. पांचवें ओवर में इफ़्तिख़ार ने भुवनेश्वर की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. इस ओवर में नौ रन बने.
छठे ओवर में गेंद मोहम्मद शमी के हाथ थी. इस ओवर में मसूद ने एक चौका जमाया और पाकिस्तान ने कुल आठ रन बटोरे. छठे ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर था दो विकेट पर 32 रन.
आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत के पास मसूद को वापस भेजने का मौका था. फाइन लेग पर खड़े अश्विन ने शमी की गेंद पर मसूद का कैच पकड़ा लेकिन टीवी रिप्ले से साफ़ हुआ कि गेंद ज़मीन से लग गई थी.
नवें ओवर में पाकिस्तान की पारी के 50 रन पूरे हो गए. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर था दो विकेट पर 60 रन.
11वें ओवर में इफ़्तिख़ार ने अश्विन की गेंद पर छक्का जड़कर मसूद के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 12वें ओवर में गेंद अक्षर पटेल को थमाई. इफ़्तिख़ार ने पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाकर उनका स्वागत किया. तीसरी और चौथी गेंद को भी उन्होंने हवा के रास्ते बाउंड्री के बाहर भेजा. ओवर की आखिरी गेंद पर तीन रन लेकर इफ़्तिख़ार ने सिर्फ़ 32 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. अक्षर पटेल के पहले ओवर में 21 रन बने.
13वें ओवर में रोहित शर्मा ने शमी को गेंद थमाई और उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर इफ़्तिख़ार को आउट कर दिया. 51 रन बनाने वाले इफ़्तिख़ार ने शान मसूद के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े.
भारत की वापसी
14वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने शादाब ख़ान को आउटकर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने हैदर अली को भी आउट कर दिया. वो सिर्फ़ दो रन बना सके. पाकिस्तान ने 15वें ओवर में सौ रन पूरे कर लिए.
16वें ओवर में मोहम्मद नवाज़ ने दो चौके जमाए लेकिन हार्दिक पांड्या ने उनकी पारी लंबी नहीं खिंचने दी और ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया. नवाज़ ने नौ रन बनाए. 17 वें ओवर में आसिफ़ अली को आउटकर अर्शदीप ने भारत को सातवीं कामयाबी दिलाई. ये मैच में उनका तीसरा विकेट था.
शान मसूद एक छोर पर जमे हुए थे. उन्होंने 18वें ओवर में शमी की गेंद पर दो चौके जमाए. शान मसूद ने 19वें ओवर में 40 गेंद में हाफ़ सेंचुरी पूरी कर ली.
शाहीन शाह अफ़रीदी ने 19 वें ओवर में अर्शदीप की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जमाया. इस ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ 14 रन जुटाने में कामयाब रहे.
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने अफ़रीदी को आउट कर दिया. उन्होंने 16 रन बनाए.
अगली गेंद पर हैरिस रऊफ़ ने छक्का जड़ दिया. पाकिस्तान ने 20वें ओवर में 10 रन जुटाए और टीम आठ विकेट पर 159 रन बनाने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post