मेरठएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
IIMT आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवमं चिकित्सालय गंगानगर में आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया।
IIMT आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय गंगानगर में आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। एनसीआईएसएम आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा भगवान धनवंतरी के जन्म दिवस को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने के लिए ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ विषय पर निर्देश दिये गये। इस मौके पर डॉ इशेंद्र पाराशर के द्वारा पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया
आयुर्वेद की जानकारी दी
कार्यक्रम में शिक्षक अैर अन्य
डॉ एसके तंवर ने कॉलेज के द्वारा ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ श्रृंखला के अन्तर्गत आयोजित किये जाने वाले गये चिकित्सा शिविर, आयुर्वेदिक गोष्ठी, आयुर्वेद जागरूकता शिविर रैली, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरव शुक्ला मंत्र चिकित्सा विशेषज्ञ ने बताया कि मंत्रो द्वारा विभिन्न कष्ट साध्य रोगों की चिकित्सा सम्भव है। डॉ जीके जैन प्राचार्य के द्वारा बदलती जीवन शैली में आयुर्वेद का महत्व विषय पर प्रकाश डाला गया। डॉ राकेश पंवार डीजी और निदेशक प्रशासन डॉ संदीप कुमार का विशेष सहयोग रहा।
IIMT विश्वविद्यालय में दीपावली मेला भी मनाया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन डॉ शान कुमार व डॉ कुलसुम के द्वारा किया गया। डॉ रितु, डॉ अनुपमा, डॉ नेहा, डॉ अंजलि, डॉ एकता, डॉ अतुल, डॉ परीक्षित, डॉ प्रदीप, डॉ शाजिया, डॉ सुमन, डॉ मोनिका, डॉ कंचन, सुनील शर्मा, दयाप्रकाश, शेखर, अनिल, रूबी आशी, प्रविंद्र, बीएएमएस, योग एवं चिकित्सा के छात्र, डॉ हिमानी व अमित बंसल मौजूद रहे।
दीपावली कार्यक्रम भी धूमधाम से मनाया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post