नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। धनतेरस के दिन जुआ खेलने में जुटे सात महिला सहित 29 लोगों को पंजाबी बाग थाना पुलिस ने दबोचने में कामयाबी पाई है। छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने जुए पर दांव लगाए गए 58.57 लाख रुपये भी बरामद किए। जुआ पंजाबी बाग क्लब रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में खेला जा रहा था।
सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने का संदेश
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि दीवाली को देखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को विशेष तौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। जिले की आपरेशन यूनिट में तैनात पुलिसकर्मियों को कहा गया कि वे भी सूत्रों से जानकारी एकत्रित करते रहें। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पंजाबी बाग स्थित होटल सिटी वेस्ट एंड में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है।
पांच छह दिनों से चल रहा था जुए का खेल
बताया गया कि पिछले पांच छह दिनों से होटल से जुआ खेला जा रहा है। 22 अक्टूबर को हेड कांस्टेबल मोहित को जानकारी मिली कि रात में यहां बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाएगा। यदि यहां छापेमारी की जाए तो कई लोग पकड़े जा सकते हैं।
टीम ने देर रात की छापेमारी
वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना साझा करने के बाद जिले की स्पेशल स्टाफ व वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम का गठन हुआ। इंस्पेक्टर नरेंद्र व इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह सहित अनेक पुलिसकर्मी इस टीम का हिस्सा थे। टीम ने देर रात डेढ़ बजे बैंक्वेट में छापेमारी की। यहां अलग अलग टेबल के सामने लोग खड़े थे। प्रत्येक टेबल पर ताश के पत्ते थे। टेबल के बीच में दांव पर लगा रकम रखा गया था। जैसे ही जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस की मौजूदगी का पता चला वहां अफरातफरी मच गई। लोग अपने अपने हाथ से ताश के पत्ते फेंकने लगे। लोग इधर उधर भागने लगे। लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों को सभी को दबोच लिया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए लोगों में पंजाबी बाग निवासी जसप्रीत पदम, हरमिंदर पाल सिंह, अरुण मल्होत्रा, वरुण खुराना, गौतम मल्होत्रा, विवेक बंसल, कुणाल बंसल, फ्रेंड्स कालाेनी निवासी शिवम कात्याल, न्यू फ्रेंड्स कालोनी निवासी सिमरप्रीत सिंह, तेजेेंद्र सिंह, पीतमपुरा निवासी अनुज बंसल, अभय महाजन, केजी मार्ग निवासी प्रतीक कोचर, राजौरी गार्डन निवासी गगनदीप, गुरुग्राम स्थित पालम विहार निवासी दमनजीत बजाज, माडल टाउन निवासी मनप्रीत सिंह, गुरुग्राम सेक्टर 45 निवासी अभिनव, राजधानी एन्क्लेव निवासी सुनील अग्रवाल, सोनापुर निवासी विकास मानवता, अशाेक विहार निवासी नवनीत सिंह, कीर्तिनगर निवासी पारस तलवार, जौनपुर मेहरौली निवासी पंकज अंभावता शामिल हैं। महिला आरोपितों में पंजाबी बाग निवासी इश्मित कौर, पालम विहार निवासी सारिका बजाज, पीतमपुरा निवासी अमिशा अरोड़ा, पंजाबी बाग निवासी शिफा बंसल, राजौरी गार्डन निवासी जसलीन कौर, चित्तवान मल्होत्रा, रिया मल्होत्रा शामिल है।
2500 रुपये की एंट्री फीस
पुलिस ने जब बैंक्वेट हाल प्रबंधक से पूछताछ की तो पता चला कि जुआ खेलने के लिए जो भी यहां आता था, उनसे ये 2500 रुपये की एंट्री फीस वसूलते थे। पुलिस के अनुसार होटल परिसर का इस्तेमाल जुआ व खानपान परोसने में किए जाने पर अब पुलिस होटल कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी करेगी। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब्त कर लिए हैं।
Delhi News: ज्वेलरी बाजार पर 1000 करोड़ रुपये की धनवर्षा, जानें दिल्लीवासियों की क्या रही सबसे ज्यादा मांग
दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
Edited By: Prateek Kumar
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post