रिपोर्ट- प्रेमलाल
लाहौल-स्पीति. हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सिरासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुट गया है. इस कड़ी में हिमाचल के टशी गंग में दुनिया का सबसे उंचा मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है. इस मतदान केन्द्र में 30 पुरूष व 22 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. इसके अतिरिक्त लाहौल के जिस्पा और स्पीति के क्यूलिंग मतदान केन्द्र को पूर्ण रूप से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाया गया है.
लाहौल-स्पीति के 92 में से पांच मतदान केन्द्र संवेदनशील और एक मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इस पूरे मतदान को सफलता पूर्वक अन्जाम देने के लिए 368 कर्मचारी तैनात किये जा रहें है साथ ही 160 कर्मचारियों को रिर्जव रखा गया है. लाहौल-स्पीति में अन्य विधानसभा क्षेत्र की भांति विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ गई हैं. जहं एक ओर नामांकन की प्रक्रिया अपने अन्तिम चरण में पहुंच रहा है तो वहीं राजनैतिक पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान तेज कर दिया है.
लाहौल-स्पीति में अब तक बीजेपी की ओर से रामलाल मारकंडा और कांग्रेस पार्टी की ओर रवि ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर शामचन्द आजाद ने चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक दी है. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र नहीं भरा है. लाहौल-स्पीति आरक्षित विधान सभा क्षेत्र में इस समय 25431 मतदाता है जिनमें से 12293 पुरूष व 12451 महिला मतदाता पंजीकृत हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Assembly Elections, Himachal election, Himachal news, Himachal pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 09:53 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post