बेल्थरा रोड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बेल्थरारोड में दीपावली पर्व पर जगह जगह मिठाईयों की दुकानें सजी हुई हैं। परन्तु त्योहार के ऐन मौके पर भी मिठाईयों की दुकानों पर ग्राहक न होने से व्यापारियों में निराशा की स्थिति है। व्यवसाय की इस स्थिति से उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गई है। फिर भी व्यापारियों को भरोसा था कि शाम तक स्थिति में बदलाव अवश्य होगा।
बेल्थरारोड में दीपावली पर्व पर नगर व क्षेत्र की मिठाईयों की दुकानों को खूब सजाया गया है। व्यापारी भी दीपावली के मद्देनजर अच्छे व्यवसाय होने की उम्मीद लगाए हुए थे। उन्हें इस बात का पूरा भरोसा था कि त्योहारों पर बाजार की मंदी से उबर जाएंगे। परन्तु ऐन दीपावली के दिन भी उनके दुकानों पर ग्राहक न होने से वह हैरान व परेशान हैं। उनके समझ में यह नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है।
मिठाई की दुकानों पर नहीं आ रहे ग्राहक।
दुकानदारों पर पड़ रहा असर
इस सम्बन्ध में एक दुकानदार का कहना है कि कोविड काल के चलते लोगों की क्रय शक्ति घटी है। यही कारण है कि लोकल दुकानदारों पर इसका काफी असर पड़ रहा है। कहा कि व्यापारी उम्मीद के सहारे रहते हैं। यदि यह भी टूट गई तो कुछ नहीं बचेगा।
एक दो ग्राहक ही आ रहे हैं
सोनू मोदनवाल का कहना है कि अभी रात होने में काफी समय है, ऐसे में हमें अभी अपने मिठाई बिकने का भरोसा है। कहा कि वैसे पहले इस समय तक ग्राहकों का तांता लगा रहता था। मिष्ठान विक्रेता प्रदीप मोदनवाल का ग्राहकों के सम्बन्ध में कहना है कि आज के दिन जो ग्राहकों का हुजूम उमड़ता था, वर्तमान समय में ऐसी स्थिति नहीं है। अब इक्का दुक्का ग्राहक ही मिठाई की खरीदारी कर रहे हैं। कहा कि अभी उम्मीद कायम है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post