Publish Date: | Tue, 25 Oct 2022 09:38 AM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दीपावली पर प्रदेश के शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों का वेतन भुगतान कर दिया गया है, लेकिन मध्यप्रदेश के एकमात्र वेटरनरी विश्वविद्यालय के (तकनीकी अधिकारी) प्रोफेसर्स की दीपावली फीकी रही। उन्हें पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। प्रोफेसर्स को उम्मीद थी कि दीपावली तक उन्हें वेतन भुगतान हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालात यह है कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह का वेतन नहीं मिला।
इस वजह से जबलपुर, रीवा और महू वेटरनरी कालेज के 200 से ज्यादा प्रोफसर्स और उनके परिवार नाखुश हैं। इनमें कई असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर हाल ही में भर्ती हुए हैं। नए जिम्मेदारी मिलने के बाद इनकी पहली दीपावली थी, लेकिन वह बिना वेतन के हुई। विवि ने अपने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एक माह का वेतन दे दिया है, ताकि उनकी दीपावली फीकी न हो।
क्या है वजह
वेटरनरी विश्वविद्यालय को हर तीन माह में वेतन और अन्य खर्चो के लिए पशुपालन विभाग से बजट मिलता है। पशुपालन विभाग का कहना है कि यह बजट विश्वविद्यालय को पहले ही दिया जा चुका है। अब अतिरिक्त बजट वित्त विभाग से मांगा गया है। इधर, वित्त विभाग के सचिव ने इस मांग पर आपत्ति लगा दी है। उनका कहना है कि जिस माह के वेतन भुगतान का पैसा मांगा जा रहा है, वह पहले ही दिया जा चुका है। वित्त विभाग ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर अब तक दिए गए बजट को पूरा लेखा-जेखा मांग है। वहीं पत्र का जवाब देते हुए विवि प्रशासन अब तक किए गए खर्चो का ब्यौरा तैयार कर वित्त विभाग को भेज दिया है।
दीपावली के पहले वेटरनरी कालेज के प्रोफेसर्स को वेतन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन वित्त विभाग की आपत्ति होने की वजह से बजट नहीं मिला। तीन माह से वेतन न मिलने से अब प्रोफेसर्स का आर्थिक बजट गड़बड़ा गया है।
वेटरनरी विश्वविद्यालय को हर तीन माह में दी जाने वाली बजट की राशि दे दी गई है। हालांकि उनके खर्चो में इजाफा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने अतिरिक्त बजट की मांग की थी। जहां तक वित्त विभाग की आपत्ति है तो उसका जवाब दिया जा रहा है।-जेएन कंसोटिया, एसीएस, पशुपालन विभाग
000
दीपावली के पहले प्रोफेसर्स का वेतन नहीं हो सका है, लेकिन कर्मचारियों को एक माह का वेतन दे दिया गया है। वित्त विभाग से आयी अपत्ति को दूर करने उनके पत्र को जवाब भेज दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही बजट मिल जाएगा।- डा.एसके जोशी, कुलसचिव, वेटरनरी विवि
Posted By: Mukesh Vishwakarma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post