SA vs Zim: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे का मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. लेकिन अब इस मुकाबले के मैच अधिकारियों पर सवाल हो रहे हैं.
Image Credit source: AFP
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 18वें मैच में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की भिड़ंत हुई और ये मुकाबला बेनतीजा रहा. होबार्ट में बारिश के खलल के चलते मैच 9-9 ओवर का खेला गया. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 79 रन बनाए और साउथ अफ्रीका ने जवाब में 3 ओवर में 51 रन बना लिए थे लेकिन फिर भी ये टीम नहीं जीत पाई. 3 ओवर के बाद ही बारिश आ गई और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. हालांकि इस मैच के बाद अब मैच अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का मानना है कि मैच रेफरी और चौथे अंपायर की देरी की वजह से साउथ अफ्रीका से एक अंक छिन गया.
दरअसल जिम्बाब्वे की पारी के बाद साउथ अफ्रीकी टीम 5 मिनट की देरी से मैदान पर उतरी. इसकी बड़ी वजह मैच रेफरी और चौथा अंपायर रहे. जिन्होंने साउथ अफ्रीका का टार्गेट तय करने में देरी कर दी. दरअसल जिम्बाब्वे की पारी के बाद डकवर्थ लुइस के मुताबिक साउथ अफ्रीका को लक्ष्य दिया जाना था और इसी काम में देरी हो गई. बस इसी के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने मैच अधिकारियों पर सवाल खड़े किए.
वसीम अकरम ने उठाए मैच अधिकारियों पर सवाल
वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स यूट्यूब से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है चौथा अंपायर और मैच रेफरी भूल गए कि मौसम खराब है और इसलिए हमें पहले से ही कैलकुलेशन रखनी चाहिए. मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ लेकिन ऐसे मैच में अगर आपने पांच मिनट खराब कर दिए तो ये टीम का नुकसान तो है ही. आमतौर पर टीमों को तुरंत एक पर्चा दिया जाता है लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ. मुझे लगता है साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी यही सोच रहे होंगे.’
वकार यूनुस ने भी वसीम अकरम की बात पर सहमति जताई. उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर चौथा अंपायर आपको पर्चा देता है जिसमें ओवर और विकेट का पूरा हिसाब होता है. मुझे नहीं पता कि होबार्ट में क्या हुआ लेकिन हां किसी को पता नहीं था कि ये पांच मिनट इतनी कीमती हो जाएंगे.’ बता दें अगर पांच मिनट की देरी ना हुई होती तो शायद पांच ओवर का खेल हो सकता था और इतने में साउथ अफ्रीकी टीम जीत भी सकती थी क्योंकि क्विंटन डिकॉक तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 47 रन ठोक दिए थे.
साउथ अफ्रीकी टीम ने भी जताई निराशा
साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर भी निराश दिखे. उन्होंने कहा कि बारिश और साउथ अफ्रीकी टीम का नाता कुछ अच्छा नहीं रहा है. लेकिन यहां अच्छी बात है कि टूर्नामेंट के शुरुआत में ही बारिश ने खलल डाल दिया है और हम अब आगे की रणनीति तैयार कर सकते हैं.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post