दरअसल, महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कुमार ने गुमशुदा लोगों की खोजबीन के लिए ऑपरेशन तलाश की शुरुआत की. एसपी ने सबसे पहले एक टीम गठित की जिसमे दो उपनिरीक्षक, दो कॉन्स्टेबल और एक महिला आरक्षी को शामिल किया. इसमें उपनिरीक्षक मनीष पटेल, विवेक सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राणा प्रताप, अजय पाल, महिला आरक्षी संज्ञा तिवारी और कॉन्स्टेबल विनय को जोड़ा गया. यह टीम सबसे पहले गुमशुदा लोगों का आधार कार्ड लेती थी, फिर साइबर सेल के जरिये उन आधार कार्डों पर कितने नंबर चालू हैं, ये पता किया जाता था. नम्बर पता होने के बाद यह टीम उस नंबर का सीडीआर निकालती थी. पता सम्बंधित लोकेशन पर जाकर गुमशुदा के बारे में जांच करते थे. इसी कड़ी में प्रिया बन चुकी सकीना का पता चला.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post