श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : केंद्रीय शिक्षा एवं विदेश राज्य मंत्री डा राजकुमार रंजन सिंह ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत अपनी आजादी के 100 साल बाद विश्वगुरू और इस दुनिया का मास्टर बना चाहता है ,यह तभी संभव होगा जब आज का छात्र इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी इसी अवधारणा काे ध्यान में रखते हुए लागू की गई। वह जिला गांदरबल के मानसबल स्थित सैनिक स्कूल के छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत केंद्रित शिक्षा प्रणाली स्थापित करना चाहते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में चलाए जा रहे जनपहुंच कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत आज जिला गांदरबल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय शिक्षा एवं विदेश राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और जिला विकास परिषद के सदस्यों के साथ बैठक के बाद विभिन्न विकास योजनाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने मानसबल स्थित सैनिक स्कूल का भी दौरा किय। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि
सैनिक स्कूल शिक्षा प्रणाली युवा कैडेटों को सोच की अवधारणा के साथ विकसित करने पर केंद्रित है जो लकीर का फकीर बनने के बजाय नवाचार, नई सोच के साथ अवधारणाओं को चला सकते हैं ताकि वह अखिल भारतीय स्तर की परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से कहा कि उन्हें उन्हें वास्तविक जीवन की अवधारणा के साथ युवा दिमाग के निर्माण पर जोर देना चाहिए ताकि वह पूरी देशभक्ति के साथ देश की सेवा कर सकें।
भारत अपनी आजादी के 100 साल बाद विश्व का मास्टर बनना चाहता है और छात्रों को इसी को ध्यान में रखते हुए अपना लक्ष्य निधा्ररित करना चाहिए। उन्हों राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 स्कूली शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा सहित उच्च शिक्षा में विभिन्न सुधारों को भी सुनिश्चित करती है।प्रधान मंत्री सभी छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और एक स्थायी तरीके से समान पहुंच के प्रावधान के साथ भारत केंद्रित शिक्षा प्रणाली स्थापित करने पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भी देश के अन्य भागों के समान ही छात्रों को शिक्षा के समुचित अवसरप्रदान किए जा रहे हैं।
सैनिक स्कूल का दौरा करने के बाद मंत्री ने ब्वायज हायर सैकेंडरी स्कूल सफापाेरा का दौरा किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों के संग एक बैठक की। बैठक में जिला उपायुक्त श्यामबीर ने मंत्री को जिले में शत प्रतिशत साक्षरता सुनिश्चित करने हेतु की गई पहलों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने जिले में हाल ही में शुरू किए गए मशाल-ए-गाश साक्षरता अभियान का भी उल्लेख किया और इसकी सफलता की कहानियां पर एक प्रस्तुती भी दी। मंत्री ने सफापाेरा में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया। केंद्रीय मंत्री ने माता खीर भवानी मंदिर तुल्लमुल्ला में भी माथा टेका और वहां सभी की सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
Edited By: Rahul Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post