भोपाल. एमपी में महिला अपराधों को रोकने और उनके प्रति जागरुकता के लिए ‘ई-बुक’ तैयार की जा रही है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों के एसपी से जानकारी भी मांगी है. इस बुक का सबसे बड़ा मकसद महिला सुरक्षा और अपराधों को लेकर अवेयरनेस का है. साथ ही इससे महिला अपराधों को रोकने में मदद भी मिलेगी. इस ई-बुक का नाम ‘चेतना’ रखा गया है. इसे शैक्षणिक संस्थाओं में दिखाया जाएगा. पुलिस मुख्यालय इस ई-बुक को नवंबर में लांच करने की तैयारी में है.
महिला सुरक्षा और जागरुकता के लिए चेतना नाम से पुलिस एक ई-बुक तैयार कर रही है. मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय की वूमेन सिक्योरिटी ब्रांच ने इस बुक को बनाना तैयार कर दिया है. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों के एसपी से महिला सुरक्षा, महिला अपराध और जागरूकता को लेकर जानकारी ली जा रही है. इसके लिए पहले ही प्रदेश के सभी जिलों के एसपी को पत्र भी लिखा गया था. यह बुक करीब 45 मिनट की होगी.
महिला सुरक्षा और जागरुकता के लिए तैयार की जा रही बुक
भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि महिला सुरक्षा और जागरुकता के लिए इस बुक को तैयार किया जा रहा है. इससे पुलिस ही नहीं बल्कि जागरूकता अभियान में भी मदद मिलेगी. पुलिस मुख्यालय ई-बुक तैयार होने के बाद उसे केंद्र की वूमेन सेफ्टी डिवीजन को भेजेगी. इस पर अभिमत मिलने के बाद फाइनल किया जाएगा. मुख्यालय की कोशिश है कि इसे केंद्र की तरफ से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और ट्रेनिंग प्रोग्राम में दिखाया जाए.
इसके जरिए महिला अपराधों को रोकने में मिलेगी मदद
सोशल मीडिया के साथ मध्यप्रदेश के शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर भी इस बुक को बताया और दिखाया जाएगा. पुलिस ट्रेनिंग में भी इस बुक को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है. इस ई बुक का मकसद महिला सुरक्षा के साथ जागरूकता का है. इसके अलावा भी अपराधों को रोकने में भी इससे मदद मिलेगी. साइन ऑफ मध्य प्रदेश सरकार का महिला सुरक्षा और जागरुकता को लेकर सबसे ज्यादा फोकस है. यही कारण है कि सरकार की अपेक्षाओं के चलते पुलिस मुख्यालय लगातार महिला अपराधों के कलंक को मध्यप्रदेश से मिटाने की कोशिश कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal latest news, Bhopal News Updates, Madhya pradesh latest news, Madhya Pradesh News Updates, MP news Bhopal
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 12:12 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post