November Monthly Horoscope 2022 : नवंबर का महीना जल्द शुरू होने वाला है। यह अंग्रेजी कैलेंडर का 11वां महीना होता है। नवंबर माह कुछ लोगों के लिए बहुत ही शुभ, लाभ देने वाला और अच्छे से बीतेगा। इस महीने कई लोगों का भाग्योदय होने की प्रबल संभावना भी है। कार्यों में सफलताएं हासिल होंगी। जो कार्य पिछले कई महीनों से रूके हुए थे वह अब इस महीने में गति पकड़ेंगे। जो जातक बिजनेस से जुड़े हुए उनके लिए यह महीना शानदार मुनाफा दिलाएगा। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहने वाला होगा ?
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए साल का ग्यारहवां महीना नवंबर मिला-जुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको जीवन में अचानक से आने वाली कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण करने की बहुत ज्यादा जरूरत रहेगी। यदि आप ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो मनचाहा लाभ हासिल करेंगे। साथ ही साथ आपके अधूरे पड़े काम भी दूसराें की मदद से पूरे होंगे। माह के मध्य में आपकी लाइफ कभी घी घना तो कभी सूखा चना जैसी परिस्थितियों से गुजरेगी। यदि आप लंंबे अरसे से किसी नई काम की शुरुआत या किसी योजना से जुड़ने के प्रयास कर रहे थे तो आपकी यह कामना पूरी हो जाएगी, लेकिन इसके चलते आपके जीवन में समय और धन की कमी पड़ती नजर आएगी। अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान के चलते आपको सेहत संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। माह के उत्तरार्ध में आपको अपने व्यवसाय के विस्तार अथवा किसी अन्य योजना में धन निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर बड़ी हानि की आशंका बनी हुई है। मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह प्रेम संबंध में बहुत सोचकर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। लव पार्टनर के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, जिसके चलते आपको मानसिक तनाव बना रहेगा। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी और ससुराल पक्ष की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और सात बार उनकी चालीसा का पाठ करेंं। मंगलवार के दिन बजरंगी की पूजा में विशेष रूप से मीठा पान चढ़ाएं।
वृष
नवंंबर माह की शुरुआत में अचानक से होने वाले बड़े खर्च वृष राशि के जातकों का आर्थिक बजट बिगाड़ सकते हैं। इस दौरान आपको अपने संतान से जुड़ी किसी बात को लेकर मन चिंतित रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान आपको करिअर-कारोबार या फिर निजी कारणों के लिए लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कुछ कम फल देने वाली होगी। माह के दूसरा सप्ताह विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों या फिर वहां पर करिअर की तलाश कर रहे लोगों के लिए लकी साबित हो सकता है। इस दौरान ऐसे लोगों को अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। माह के मध्य में व्यापार से जुड़े लोगों को धन का लेन-देन करते समय सावधानी रखने की जरूरत रहेगी। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने कागजी काम पूरे करके रखें। किसी भूमि-भवन के क्रय-विक्रय करते समय पेपर संबंधी सभी काम ध्यानपूर्वक करें, अन्यथा आपको बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती है। माह के मध्य में आपको किसी कार्य विशेष में बड़ी सफलता मिल सकती है, लेकिन भूलकर भी सफलता के जोश में होश खोने या फिर अपनों की उपेक्षा करने की भूल न करें। यह समय नौकरीपेशा एवं व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। प्रेम संबंधों की दृष्टि से इस माह आपको भावनाओं में बहकर कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे आपके बने-बनाए प्रेम संबंध में दरार आ जाए। लव पार्टनर के साथ हास-परिहास करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि भूल से भी उसका उपहास न होने पाए, अन्यथा इसका आपके प्रेम संबंध पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की सोच रहे हैं तो इस माह आपके परिजन अपनी तरफ से हरी झंडी दिखाते हुए आपकी यह ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदन देवी दुर्गा की चालीसा का पाठ करें। शुक्रवार के दिन कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को नवंबर माह में किसी भी कार्य में लापरवाही या फिर उसे कल पर टालने से बचना चाहिए, अन्यथा आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। माह की शुरुआत में आपको धन सोच-समझकर कर खर्च करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान किसी से कोई ऐसा वादा न करें, जिसे आपको भविष्य में निभाने में परेशानी उठानी पड़े। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत रहेगी। अपनी किसी भी योजना के पूरे होने से पहले उसका खुलासा करने या उसका लोगों के सामने गुणगान करने से बचें, अन्यथा आपके विरोधी उसमें अडंगे डाल सकते हैं। माह के मध्य में आपको परिवार से जुड़े किसी सदस्य को लेकर मन चिंंतित रहेगा। घर-परिवार से जुड़े किसी मसले को सुलझाने में परिजनों का सहयोग न मिल पाने पर मन दु:खी रहेगा। इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। नवंबर महीने का तीसरा सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए लकी साबित होगा। इस दौरान उन्हें कोई अच्छी खबर सुनने काे मिलेगी। इस दौरान आपको अपने इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। माह के अंतिम सप्ताह में घर-गृहस्थी के काम के लिए ज्यादा भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। व्यापार से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन को निकालने में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। जीवन से जुड़ी तमाम परेशानियों से उबरने में आपका लव पार्टनर मददगार साबित होगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन गणपति की दूर्वा चढ़ाकर उनकी चालीसा का पाठ करें और यदि संभव हो तो बुधवार के दिन किसी किन्नर को श्रृंगार की सामग्री दान करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना गुडलक लिए हुए है। माह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरक्त आय के स्रोत बनेंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे, लेकिन आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। इस दौरान मकान की मरम्मत या सुख-सुविधा में अधिक धन खर्च होगा। माह के दूसरे सप्ताह में करिअर-कारोबार में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं मनचाही सफलता देने वाली रहेगी। यात्रा के दौरान प्रभावी लोगों के संबंध बनेंगे जो भविष्य में बड़े लाभ का कारण बनेंगे। यह सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता दिलाने वाला साबित होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। माह के मध्य में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। उन्हें अपनी परश्रिम का पूरा फल प्राप्त होगा। जो लोग विदेश में करिअर या कारोबार के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें मनचाही सफलता मिलेगी। माह के उत्तरार्ध का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह माह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त होगा। माह के मध्य में अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने और पर्यटन के मौके मिलेंंगे। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दें तो सेहत सामान्य रहेगा, हालांकि अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ख्याल रखें।
उपाय: भगवान शिव की सफेद चंदन लगाकर उनकी चालीसा का पाठ करें।
इस बारे में चर्चा post