IT Layoff: साल 2008 के बाद एक बार फिर से दुनियाभर में आर्थिक मंडी का खतरा मंडरा रहा है. खासकर रियल एस्टेट, फूड और आईटी कंपनियां इसको लेकर काफी डरी हुई है. इसके परिणामस्वरुप जुलाई तक अमेरिका में 32,000 से अधिक तकनीकी कर्मचारियों की नौकरी चली गई है. नौकरी खोने वाले लोगों में माइक्रोसॉफ्ट, मेटा जैसी बड़ी टेक कंपनियों के कर्मचारी शामिल हैं. क्रंचबेस के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के अंत तक, यूएस टेक सेक्टर में 44,000 से ज्यादा कर्मचारियों की कटौती की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर से लगभग 1,000 कर्मचारियों की छटनी की योजना बना रहा है. वहीं ब्लूमबर्ग ने बताया कि इंटेल भी करीब 20,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. छंटनी में राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म उबेर, नेटफ्लिक्स और कई क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं.
पिछले कुछ महीनों में छंटनी
- इस साल 1 अप्रैल से 342 टेक कंपनियों / स्टार्टअप्स ने 43,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
- 43000 में भारतीयों की संख्या करीब 13% है.
- भारत में, महामारी शुरू होने के बाद से 25,000 से ज्यादा लोगों का रोजगार छिन चुका है. वहीं इस साल ये आंकड़ा 11,500 से अधिक हो चुका है.
- भारत में Unacademy (1,150 कर्मचारी), BYJU’S (टॉपर और व्हाइटहैट जूनियर में 550) और वेदांतु (624), Ola (लगभग 500), हेल्थकेयर स्टार्टअप MFine (600) और Cars24 ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
- इनके अलावा मीशो, एमपीएल, ट्रेल और ब्लिंकिट (अब ज़ोमैटो के स्वामित्व वाले) ने भी कर्मचारियों की छंटनी की है.
दुनिया भर के आंकड़े
- Layoffs.fyi की रिपोर्ट के अनुसार 01 जनवरी, 2022 से 703 स्टार्टअप ने कम से कम 92,558 लोगों को नौकरी से निकाला है.
- टेकक्रंच के अनुसार, तकनीकी क्षेत्र की छंटनी बढ़कर 44,000 से अधिक हो गई.
- टेकक्रंच के अनुसार, नोम कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या का लगभग 10%, या लगभग 500 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.
- Spotify अपने पॉडकास्ट स्टाफ के 5% लोगों को निकाल रहा है. इसके साथ ही 11 मूल पॉडकास्ट को रद्द किया जाएगा.
हालांकि इस आर्थिक संकट के दौर में ये लिस्ट काफी लंबी है, जिसका बस हम अंदाजा ही लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
CBSE Board Exams: CBSE ने जारी किया कक्षा 12 कैमस्ट्री का सैंपल पेपर, देखें एग्जाम मार्किंग स्कीम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post