Ranchi : बी साईराम ने कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सीसीएल) के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) के रूप में 26 अक्टूबर को अपना योगदान दिया. बता दें कि बी साईराम से पहले सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) एसके गोमास्ता सीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) के अतिरिक्त प्रभार में थे.
सीएमडी पीएम प्रसाद ने सीसीएल परिवार की ओर से नए निदेशक बी साईराम का स्वागत किया. मौके पर निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें– हजारीबाग : रोज खोज रही पुलिस, गिरफ्तारी के भय से आधा गांव खाली, जानिये क्या है मामला
सीएमडी ने कहा कि उनके पास कोयला क्षेत्र में लगभग 31 वर्षों का व्यापक अनुभव है. उनकी कार्यकुशलता से सीसीएल परिवार को निश्चय ही लाभ मिलेगा. नये निदेशक के पद ग्रहण करने से कंपनी का निरंतर विकास होगा. साईराम पदभार संभालने के बाद मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात की. साईराम के पास कोयला क्षेत्र में 31 वर्षों का लंबा अनुभव रहा है. इस दौरान उन्होंने खदान संचालन, योजना, लॉजिस्टिक्स और नियामक का कार्य निष्पादन भी किया है.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
साईराम एनआईटी रायपुर से स्नातक खनन इंजीनियर की डिग्री ली है. एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस दिल्ली से ऊर्जा प्रबंधन में 15 महीने का आवासीय पीजीडीएम किया है. नानयांग बिजनेस स्कूल सिंगापुर से 15 दिनों के इमर्शन कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं. साईराम उस टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिसने जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन प्रयासों का अध्ययन करने के लिए जर्मनी और पोलैंड की यात्रा की थी. साईराम के पास कर्मियों के कल्याण एवं विधि विभागों के नेतृत्व करने का भी अनुभव रहा है. इससे पूर्व वे कोल इंडिया में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें– सीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षणःबोले- व्रतियों की सहूलियत का रखें ध्यान
[wpse_comments_tempate]
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post