प्रयागराज, जेएनएन। मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में ईश्वर शरण डिग्री कालेज की टीम ने किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को 10 रन से हराकर पूर्ण अंक हासिल किए। रोहित राज पाल के बहुमुखी खेल (50 रन, 48 गेंद, सात चौके, एक छक्का एवं 8 – 0 – 39 – 3) ने इस जीत में अहम योगदान दिया।
39.3 ओवर में 179 रन पर आलआउट हुआ किशोरी लाल क्लब
बुधवार को केपी कालेज मैदान पर ईश्वर शरण डिग्री कालेज ने टास जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ईश्वर शरणने 40 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बनाए। इसमें रोहित राज पाल 50, राम आसरे यादव 33, हर्षल शुक्ला 17, सक्षम अवस्थी व आर्यन सिंह ने 16 -16 रन की पारी खेली। राहुल सिंह तीन, शिवम शुक्ला दाे, एजे प्रताप सिंह, मोहसिन अली व केशव मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में किशोरी लाल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 39.3 ओवर में 179 रन पर ही ढेर हो गई। वकार रिजवान ने 39, मोहसिन अली 30, राहुल 18, शिवम शुक्ला ने 17 रन की पारी खेली। , राहुल राज पाल, अर्जित सिंह व रोहित राज पाल ने तीन-तीन विकेट लेकर किशोरी लाल के बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। आर्यन सिंह ने एक विकेट लिया। मैच में हितेश श्रीवास्तव व प्रितेश सोनकर ने अंपायरिंग और अंकित पांडेय ने स्कोरिंग की।
प्रथम मिश्रा का चयन रेलवे के अंडर 25 कैंप में
प्रयागराज : भारतीय रेलवे की पुरुष अंडर 25 क्रिकेट टीम के कैंप में प्रयागराज के प्रथम मिश्रा का चयन हुआ। कुल 24 खिलाड़ियों को इस कैंप में जगह दी गई है। जिसमें उत्तर मध्य रेलवे से प्रथम मिश्रा के अलावा कार्तिकेय कुशवाहा को भी जगह मिली है। कपूरथला में यह कैंप आयोजित किया गया है।
प्रथम मिश्रा बैटिंग आलराउंडर हैं और देश के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जो दाहिने हाथ से बैंटिंग और बायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। दारागंज के रहने वाले प्रथम मिश्रा 2021 से उत्तर मध्य रेलवे में तैनात हैं और रेलवे क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। उनके चयन पर स्थानीय क्रिकेटरों ने खुशी व्यक्त की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने बताया कि आने वाले मैचों में प्रथम से बहुत उम्मीदें हैं।
Edited By: Ankur Tripathi
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post