करनाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कर्ण स्टेडियम में खिलाड़ी दाैड़ते हुए।
- खेल विभाग ने 700 खिलाड़ियों से मांगा बैंक खाता नंबर, 15 दिन में सितंबर तक की डाइट मनी होगी रिलीज
जिले में खेल विभाग की 63 खेल नर्सरियां चल रही है जिसमें से 28 नर्सरियां अप्रैल 2022 से सरकारी कोच चला रहे हैं और बाकी 35 निजी स्तर पर अगस्त माह से चल रही है। इन दोनों नर्सरियों में करीब 1575 खिलाड़ी हैं जिनमें से 700 खिलाड़ी 6 महीने और 875 खिलाड़ी तीन माह से अपनी जेब से पैसा खर्च कर रहे है। खेल विभाग ने 700 खिलाड़ियों की डाइट मनी का सितंबर तक का 44 लाख रुपए का बजट जिला खेल विभाग को भेज दिया है बाकी 875 खिलाड़ियों को अभी डाइट मनी के लिए अभी ओर इंतजार करना पड़ेगा।
खेल विभाग के अधिकारियों ने बजट का पैसा आने के बाद खिलाड़ियों व संबंधित कोच को बैंक खाते का यूनिक कोड मांगा है ताकि सरकारी अधिकारियों की सैलरी की तरह ही खिलाड़ियों के अकाउंट में डाइट मनी ट्रेजरी कार्यालय से सीधे आ सके। खेल विभाग की ओर से खेल नर्सरी में 8 से 14 साल के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 रुपए और 15 से 19 साल के खिलाड़ियों को 2 हजार रुपए डाइट दिए जाते है।
लेकिन खेल नर्सरियों के डाइट मनी का पैसा समय पर न आने से खिलाड़ियों का उत्साह कम हो जाता है। जिला खेल अधिकारी की ओर से लगातार खेल नर्सरियों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जा चुकी है। लेकिन एक भी खेल नर्सरी में कोई कमी अभी तक नहीं पाई गई है।
डाइट मनी का बजट जल्द खिलाड़ियों को मिलेगा
विभाग की ओर से जिले की 28 खेल नर्सरी का बजट जारी किया है। सभी कोच को खिलाड़ियों के बैंक खातों के यूनिकोड खुलवाने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि 15 दिन के भीतर यह यूनिक कोड विभाग के पास आ जाएंगे। इसके बाद ट्रेजरी कार्यालय से खिलाड़ियों के अकाउंट में डाइट मनी डाल दी जाएगी। प्राइवेट शिक्षण संस्थानों व खेल परिसरों में 35 खेल नर्सरियों को लेकर जल्द ही विभाग डाइट मनी देने की प्रकिया को शुरु कर सकता है। -अशोक दुआ, जिला खेल अधिकारी, करनाल।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post