जम्मू, राज्य ब्यूरो : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के गजटेड व नान गजटेड कर्मियों जिसमें सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायत्त इकाइयों, स्थानीय निकायों, विश्वविद्यालयों के कर्मी शामिल हैं, की ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पालिसी के लिए तकनीकी नीलामी के मूल्यांकन, वित्तीय नीलामी के मूल्यांकन, टेंडर दस्तावेज बनाने और टेंडर अपलोड करने व खोलने को वित्त विभाग ने कमेटियों के गठन को मंजूरी दी है।
तकनीकी नीलामी के मूल्यांकन की कमेटी में वित्त विभाग के महानिदेशक कोड, सामान्य प्रशासनिक विभाग में विशेष सचिव, कानून एवं न्याय, संसदीय मामलों के विभाग के विशेष सचिव, वित्त विभाग के बजट निदेशक, वित्त विभाग में अतिरिक्त सचिव को शामिल किया गया है। वित्तीय नीलामी के मूल्यांकन की कमेटी में वित्त विभाग के अकाउंट एंड ट्रेजरी विभाग के महानिदेशक, वित्त विभाग के महानिदेशक कोड, वित्त विभाग के निदेशक बजट, वित्त विभाग के उपनिदेशक कोड को शामिल किया गया है।
टेंडर दस्तावेज बनाने और टेंडर अपलोड करने व खोलने के लिए बनाई गई कमेटी में वित्त विभाग संयुक्त निदेशक बजट शफात येहया, वित्त विभाग के उपनिदेशक संसाधन जसविंद्र सिंह, वित्त विभाग में कोड सेक्शन में मुख्य अकाउंट अधिकारी शफात रहमान, वित्त विभाग में उपनिदेशक बजट शाहनवाज अहमद को शामिल किया गया है।
मुख्य सचिव कार्यालय में कंप्यूटर एनालिस्ट वजाहत ताहिर सभी कमेटियों के साथ समन्वय बनाएंगे और ई- टेंडर की प्रक्रिया संपन्न होने तक नोडल अधिकारी रहेंगे। टेंडर जीइएम पर आमंत्रित किए जाएंगे और जीइएम कोआर्डिनेटर सार्थक खोंडा टेंडर प्रक्रिया में सहयोग देंगे।
लाइफ लांग लर्निंग विभाग ने दस कोर्स के लिए आवेदन मांगे : जम्मू विश्वविद्यालय के लाइफ लांग लर्निंग विभाग ने दस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। तीन महीने के सर्टिफिकेट कोर्स में स्पोकन इंग्लिश एंड पसर्नेलिटी डेवलपमेंट, बेसिक कोर्स इन उर्दूू, एडवांस कोर्स इन उर्दू, बेसिक कोर्स इन फ्रेंच, एडवांस कोर्स इन फ्रेंच, बेसिक कोर्स इन जनर्लिज्म, बेसिक कोर्स इन कंप्यूटर, बेसिक कोर्स इन जर्मन, बेसिक कोर्स इन शार्टहैंड, बेसिक कोर्स इन आर्ट एंड क्राफ्ट शामिल हैं। विद्यार्थियों को अधिसूचना जारी होने के पंद्रह दिन के भीतर आवेदन करना होगा। हर कोर्स की न्यूनतम पंद्रह सीटें है।
Edited By: Rahul Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post