Publish Date: | Fri, 30 Sep 2022 08:08 AM (IST)
PM मोदी का गुजरात दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का शुक्रवार को दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी दिनभर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आकर्षण का केंद्र होगा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना और शाम में अंबाजी मंदिर में दर्शन तथा महाआरती में हिस्सा लेना। वंदे भारत एक्सप्रेस गांधीनगर से रवाना होकर मुंबई तक का सफर तय करेगी। पीएम मोदी ट्रेन में सवार होकर कालूपुर रेलवे स्टेशन तक जाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे। अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। शाम को पीएम मोदी अंबाजी जाएंगे जहां 7200 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी अंबाजी मंदिर में दर्शन और विशेष पूजा करेंगे। यहां के गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे। देर शाम पीएम मोदी दिल्ली लौट आएंगे।
इससे पहले अपने गुजरात दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने सूरत में रोड शो किया और 3400 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम भावनगर पहुंचे जहां 5200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। देर शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया और दिन के आखिरी में अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में नवरात्रि महोत्सव में हिस्सा लिया।
फोटो: देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Posted By: Arvind Dubey
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post