नई दिल्ली. टी20 वर्ल्डकप में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से हरा दिया है. दूसरा मैच भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. शाम को पाकिस्तान की टीम में जिम्बाब्वे से टकराएगी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई. पेसर एनरिक नॉर्किया ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए.
बांग्लादेश की टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है जबकि साउथ अफ्रीका का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. बांग्लादेश की टीम 2 अंक के साथ ग्रुप 2 के प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है जबकि इतने ही अंक के साथ टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका की टीम एक अंक लेकर तीसरे नंबर पर काबिज है.
दूसरी ओर भारतीय टीम अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया है. ऐसे में उसकी कोशिश जीत के लय को बरकरार रखने की होगी. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल के लिए आपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी.
भारत और नीदरलैंड की टीमें टी20 क्रिकेट में पहली बार भिड़ रही हैं. इससे पहले दोनों टीमें टी20 क्रिकेट में कभी भी एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेली हैं. हालांकि दोनों टीमें 2003 और 2011 के वनडे विश्व कप में भिड़ चुकी हैं जिसमें दोनों पर भारतीय टीम ने बाजी मारी है. इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है. हालांकि टीम इंडिया नीदरलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुडा.
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स ओ’ डाउड, विक्रमजीत सिंह, बास डि लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, टिम प्रिंगल, लोगन वान बीक, टिम गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मिकेरन, शारिज अहमद, वान डर मर्व, ब्रैंडन ग्लोवर, स्टीफ मायबर्ग.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post