Publish Date: | Thu, 27 Oct 2022 09:25 PM (IST)
Indore News : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राष्ट्रीय राज्यमार्गों पर सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से इंडियन रोड कांग्रेस (आइआरसी) शुक्रवार से इंदौर में दो दिवसीय सेमिनार आयोजित करेगा। इसमें सड़क निर्माण-प्रबंधन, रोड डिजाइनिंग, सड़क सुरक्षा आडिट जैसे मुद्दों पर वक्ता अपनी राय रखेंगे। अमेरिका, आस्ट्रेलिया और रशिया से तीन से चार विषय विशेषज्ञ भी चर्चा करेंगे।
आइआरसी के वाइस प्रेसिटेंड आरके मेहरा ने बताया कि हाइवे पर सड़क की स्थिति में काफी सुधार आया है, मगर हादसे दो कारणों से कम नहीं हुए हैं। इसमें वाहनों की अत्यधिक रफ्तार और चालक की लापरवाही सामने आई है। सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन करने के बाद सिफारिश केंद्र सरकार को भेज रहे हैं, ताकि प्रत्येक राज्य में इन्हें लागू किया जा सके। रेसीडेंसी कोठी में रखी गई पत्रकार वार्ता में मेहरा ने कहा कि 28 एवं 29 अक्टूबर को ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर में सेमिनार होगा। इसमें देशभर से 120 प्रतिनिधि भाग लेंगे। मेहरा ने बताया कि सेमिनार में 17 तकनीकी सत्र होंगे। राष्ट्रीय राजमार्गों पर रोड सेफ्टी आडिट, ग्रीन फील्ड कारिडोर प्लानिंग व डिजाइनिंग, सड़क प्रबंधन, डाटा एनालिसिस सहित कई विषय हैं।
हादसों पर हो रही केस स्टडी – पत्रकार वार्ता में मुख्य अभियंता (लोक निर्माण विभाग भोपाल) संजय खांडे और मुख्य अभियंता (लोक निर्माण विभाग इंदौर) बीके चौहान भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों पर केस स्टडी हो रही है, जिसमें रीवा हाईवे पर दो दुर्घटनाओं पर इंजीनियर-प्रोफेसर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। एसजीएसआइटीएस के शिक्षक भी इसमें मदद कर रहे हैं। इन केस स्टडी के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कमेटी की सिफारिश के आधार पर रोड डिजाइनिंग में बदलाव भी किए जाएंगे।
379 ब्लैक स्पाट चिह्नित – आइआरसी के डिप्टी डायरेक्टर राहुल पाटिल का कहना है कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों का अध्ययन करने के बाद 379 ब्लैक स्पाट चिह्नित किए गए हैं। इनकी वजह से सड़क हादसे सामने आए हैं। करीब 140 स्पाट में सुधार करने के लिए राज्यों को सिफारिश की गई है। वैसे अगले दो साल के भीतर बाकी स्पाट में सुधार को लेकर समिति रिपोर्ट तैयार करेगी। इनके आधार पर नए राजमार्गों को बनाने में मदद मिलेगी।
Posted By: Hemraj Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post