ख़बर सुनें
गांधी बाग में बनेगा मनोरंजन पार्क और दौड़ेगी टॉय ट्रेन, शुल्क बढ़ाया
मेरठ। कैंट स्थित गांधी बाग में पीपीपी मॉडल पर मनोरंजन पार्क बनाया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए उपकरण लगाएं जाएंगे। टॉय ट्रेन भी दौड़ाई जाएगी। बृहस्पतिवार को छावनी परिषद् की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया गया। गांधी बाग में हर सुविधा के रेट दोगुने कर दिए हैं। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सांसद निधि से विकास कार्य, गंगा मोटर कमेटी संविदा कर्मी और सीवर कनेक्शन सहित सुबह भ्रमण के लिए आने वाले लोगों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
अध्यक्षता बिग्रेडियर राजीव कुमार ने की। सुबह घूमने आने वाले लोग माल रोड पर पार्किंग प्रतिबंधित किए जाने के बाद कंपनी गार्डन की उत्तर पूर्व दिशा में सरधना रोड पर पार्किंग खोलने की मांग कर थे, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि रुड़की रोड के साथ सरधना रोड की तरफ भी सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक पार्किंग खोली जाएगी। इसके साथ ही कंपनी गार्डन को मनोरंजन पार्क के रूप में पीपीपी मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। जॉगिंग ट्रैक के दुरुस्त किया जाएगा। बच्चों के लिए झूले, टॉय ट्रेन सहित विभिन्न तरह के छोटे बड़े झूले लगाए जाएंगे। काफी समय से बंद पड़े म्यूजिकल फाउंटेन को भी शुरू किया जाएगा। पार्किंग शुल्क साइकिल के 5 से 10 रुपये, स्कूटर के 10 से 20 रुपये, कार के 20 से 40 रुपये किए गए हैं। चाय 10 रुपये की जगह 12 रुपये, कॉफी 20 की जगह 25 रुपये सहित बिस्कुट और चिप्स प्रिंट रेट भी बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही बोटिंग चार्ज, स्विंग चार्ज, टॉय ट्रेन चार्ज, होर्स और कैमल राइट के साथ प्रतिदिन एवं साप्ताहिक तय बजारी के रेट में तय किए गए। इस दौरान सीईओ ज्योति कुमार और मनोनीत पार्षद डॉ. सतीश चंद्र शर्मा मौजूद रहे।
संपत्तियों का नामांतरण शुल्क बढ़ाया
बोर्ड बैठक में संपत्तियों को नामांतरण शुल्क बढ़ाया है। इसमें फीस 1,150 के साथ 4 हजार पब्लिशिंग की तय की गई। नामांतरण शुल्क उन्हीं से लिया जाएगा जो वैद्य कागजात प्रस्तुत करेंगे। गंगा मोटर कमेटी को धार्मिक कार्य के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह किराए पर 750 गज भूमि दी जाएगी। गंगा मोटर कमेटी की भूमि पर दुकान चला रहे 18 दुकानदारों को भैसाली ग्राउंड नाले और सड़क के बीच जगह अस्थाई दुकान निर्माण की अनुमति 75 हजार देने पर दी जाएगी।
चार माह फ्री दिए जाएंगे सीवर कनेक्शन
बोर्ड बैठक में तय किया गया कि नवंबर से फरवरी तक फ्री सीवर कनेक्शन दिए जाएंगे। मार्च में कनेक्शन लेने वालों से 750 रुपये और 1 अप्रैल से कनेक्शन लेने वालों से 1500 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य 15 अक्तूबर से कैंट बोर्ड स्वयं करेगा। 15 दिन के लिए पूर्व में कूड़ा कलेक्शन कर रहे ठेकेदार को टेंडर दिया गया है। संविदा कर्मियों के मामले में ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही गई। कैंट बोर्ड के अधिकारी सांसद निधि और विधायक निधि से होने वाले निर्माण कार्य का भी आकलन करेंगे। बैठक में रजबन क्षेत्र में इंटर लॉकिंग और महताब कालेश्वर मंदिर पार्क निर्माण की स्वीकृति दी गई। इस बीच विधायक निधि से भैसाली ग्राउंड के पास निर्माण की जाने वाली सड़क के विषय में भी चर्चा की गई। दयानंद अस्पताल सहित तीन स्थानों पर नगर निगम क्षेत्र में आबूनाला चोक है। ऐसे में रजबन, सदर और लालकुर्ती क्षेत्र के लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। अध्यक्ष ने बताया कि नाला सफाई के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर निगम अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।
गांधी बाग में बनेगा मनोरंजन पार्क और दौड़ेगी टॉय ट्रेन, शुल्क बढ़ाया
मेरठ। कैंट स्थित गांधी बाग में पीपीपी मॉडल पर मनोरंजन पार्क बनाया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए उपकरण लगाएं जाएंगे। टॉय ट्रेन भी दौड़ाई जाएगी। बृहस्पतिवार को छावनी परिषद् की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया गया। गांधी बाग में हर सुविधा के रेट दोगुने कर दिए हैं। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सांसद निधि से विकास कार्य, गंगा मोटर कमेटी संविदा कर्मी और सीवर कनेक्शन सहित सुबह भ्रमण के लिए आने वाले लोगों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
अध्यक्षता बिग्रेडियर राजीव कुमार ने की। सुबह घूमने आने वाले लोग माल रोड पर पार्किंग प्रतिबंधित किए जाने के बाद कंपनी गार्डन की उत्तर पूर्व दिशा में सरधना रोड पर पार्किंग खोलने की मांग कर थे, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि रुड़की रोड के साथ सरधना रोड की तरफ भी सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक पार्किंग खोली जाएगी। इसके साथ ही कंपनी गार्डन को मनोरंजन पार्क के रूप में पीपीपी मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। जॉगिंग ट्रैक के दुरुस्त किया जाएगा। बच्चों के लिए झूले, टॉय ट्रेन सहित विभिन्न तरह के छोटे बड़े झूले लगाए जाएंगे। काफी समय से बंद पड़े म्यूजिकल फाउंटेन को भी शुरू किया जाएगा। पार्किंग शुल्क साइकिल के 5 से 10 रुपये, स्कूटर के 10 से 20 रुपये, कार के 20 से 40 रुपये किए गए हैं। चाय 10 रुपये की जगह 12 रुपये, कॉफी 20 की जगह 25 रुपये सहित बिस्कुट और चिप्स प्रिंट रेट भी बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही बोटिंग चार्ज, स्विंग चार्ज, टॉय ट्रेन चार्ज, होर्स और कैमल राइट के साथ प्रतिदिन एवं साप्ताहिक तय बजारी के रेट में तय किए गए। इस दौरान सीईओ ज्योति कुमार और मनोनीत पार्षद डॉ. सतीश चंद्र शर्मा मौजूद रहे।
संपत्तियों का नामांतरण शुल्क बढ़ाया
बोर्ड बैठक में संपत्तियों को नामांतरण शुल्क बढ़ाया है। इसमें फीस 1,150 के साथ 4 हजार पब्लिशिंग की तय की गई। नामांतरण शुल्क उन्हीं से लिया जाएगा जो वैद्य कागजात प्रस्तुत करेंगे। गंगा मोटर कमेटी को धार्मिक कार्य के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह किराए पर 750 गज भूमि दी जाएगी। गंगा मोटर कमेटी की भूमि पर दुकान चला रहे 18 दुकानदारों को भैसाली ग्राउंड नाले और सड़क के बीच जगह अस्थाई दुकान निर्माण की अनुमति 75 हजार देने पर दी जाएगी।
चार माह फ्री दिए जाएंगे सीवर कनेक्शन
बोर्ड बैठक में तय किया गया कि नवंबर से फरवरी तक फ्री सीवर कनेक्शन दिए जाएंगे। मार्च में कनेक्शन लेने वालों से 750 रुपये और 1 अप्रैल से कनेक्शन लेने वालों से 1500 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य 15 अक्तूबर से कैंट बोर्ड स्वयं करेगा। 15 दिन के लिए पूर्व में कूड़ा कलेक्शन कर रहे ठेकेदार को टेंडर दिया गया है। संविदा कर्मियों के मामले में ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही गई। कैंट बोर्ड के अधिकारी सांसद निधि और विधायक निधि से होने वाले निर्माण कार्य का भी आकलन करेंगे। बैठक में रजबन क्षेत्र में इंटर लॉकिंग और महताब कालेश्वर मंदिर पार्क निर्माण की स्वीकृति दी गई। इस बीच विधायक निधि से भैसाली ग्राउंड के पास निर्माण की जाने वाली सड़क के विषय में भी चर्चा की गई। दयानंद अस्पताल सहित तीन स्थानों पर नगर निगम क्षेत्र में आबूनाला चोक है। ऐसे में रजबन, सदर और लालकुर्ती क्षेत्र के लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। अध्यक्ष ने बताया कि नाला सफाई के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर निगम अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post