उत्तर प्रदेश: खेल कोटे की तरफ से युवाओं के लिए एक शानदार ऑफर है। जी हां आपको बता दें कि पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास एक बेहतरीन मौका है। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अधिसूचना जारी करते हुए 534 पदों के लिए भर्तियां निकली है और इसके लिए आवेदन मांगे हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह भर्तियां खेल कोटे के तहत होंगी। ऐसे में इस आवेदन की प्रक्रिया अधिकारिक वेबसाइट पर आरंभ हो जाएगी। आइए जानते है इस बारे में पूरी जानकारी..
बता दें कि नौकरी के इस खास मौके का फायदा उठाते हुए योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत कांस्टेबल पद के लिए 335 पुरुष उम्मीदवार और 199 महिला उम्मीदवार होंगे। ये सभी कुशल खिलाड़ी के श्रेणी में होंगे। कुछ दिनों पहले ही इस भर्ती को लेकर टेंडर प्रक्रिया आरंभ होंगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 5 हजार आवेदन आ सकते हैं। अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक है तो आवेदन के लिए तैयार हो जाएं।
जानें किस खेल में होंगे कितने पद
आपको बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी एथलेटिक्स वर्ग की है। इसमें 57 रिक्त पद हैं। वहीं वाटर स्पोर्ट्स में 42, हाॅकी और कश्ती के लिए 20-20 आवेदन मांगे हैं। इसके अलावा महिला वर्ग में सबसे ज्यादा 46 खाली पद एथलेटिक्स के लिए हैं। वहीं तैराकी के लिए 19, कुश्ती, वॉलीबॉल और कबड्डी के लिए दस-दस वैकेंसी की डिमांड है।
यह भी पढ़ें
योग्यता
यह नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 12 वीं पास होना जरूरी है। आपको बता दें कि इससे संबंधित अधिसूचना को यहां पर http://uppbpb.gov.in/notice/vig1_28092022.pdf पर देख सकते हैं।
आयु सीमा
आपको बता दें कि इन पदों पर आवें करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 22 वर्ष होता है।
UP Police Recruitment 2022: 534 Constable Vacancies Under Sports Quota, check here
Hello candidates! Are you looking for Latest 2022 job notification under Sports Quota? https://t.co/k4MIm30k1D pic.twitter.com/jtbm9GJVoT— Job Search King (@jobsearchking) September 29, 2022
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार के पास स्पोर्ट्स स्किल होनी चाहिए। उनके साथ सभी दस्तावेज और खेल से संबंधित सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। खेल से संबंधित हुनर के लिए 80 अंक का टेस्ट होगा। वहीं 20 अंक के लिए प्रमाणपत्र देखे जाएंगे। 100 नंबर में मेरिट तैयार की जाएगी। उम्मीदवार द्वारा सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करने होंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी केवल एक ही आवेदन कर सकता है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post