श्योपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विकासखंड मुख्यालय पर खिलाड़ियाें की मांग के बाद 80 लाख रुपए खर्च करके बनाया गया खेल मैदान इन दिनाे खिलाड़ियाें के लिए अनुपयाेगी हाे गया है, उसपर प्रभावशाली किसान ने कब्जा जमाते हुए अपना खलिहान बना लिया है। जिससे खिलाड़ियाें के अाक्राेश है। खिलाड़ियाें ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अवकाश खत्म हाेने के साथ ही यदि प्रशासिनक अधिकारियाें ने खेल मैदान से अतिक्रमण हटाते हुए उसे ठीक नहीं कराया, ताे खिलाड़ी उग्र अंादाेलन करने काे विवश होंगे।
क्रिकेट खिलाड़ी शैलेश यादव शुभम मुदगल विनायक भार्गव रजत चौहान सोनू शर्मा गोलू सेन तस्लीम खान जीतू यादव धर्मेंद्र चौहान ने कहा है कि कराहल में खिलाड़ियाें की भारी मांग के बाद खेल मैदान बनाया गया था, लेकिन उस खेल मैदान काे पीएम के कार्यक्रम के दाैरान वाहनाे से बुरीतरह से खराब कर दिया अाैर उसमें हेलीपेड बना दिए गए। उसके बाद खिलाड़ियाें ने खेल मैदान में हुए गड्ढाें काे ठीक कराने काे लेकर तहसीलदार काे ज्ञापन दिया गया, बावजूद सुनवाई न होने से खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।
हटाया जाएगा अतिक्रमण
“मैं अभी बाहर हूं, खेल मैदान में किसने ग्राउंड बना लिया है, इसका पता करा लेता हूं। जिसने भी एेसा किया हाेगा, उसपर कार्रवाई करेंगे।”
-वीरसिंह अवासीया, तहसीलदार कराहल
प्रशासन अाैर पुलिस काे कार्रवाई
“80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खेल ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे जब हेलीपैड का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया था, अब उनकाे ही ग्राउंड को सही कराना हाेगा, यदि किसी ने इस बीच फसल सुखाने के लिए उसकाे खलिहान बना लिया है, ताे इसपर प्रशासन अाैर पुलिस काे कार्रवाई करना चाहिए।”
– राहुल कनेरिया, एसडीओ आरईएस, श्योपुर
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post