मंदसौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में 7 दिन बाद मेला लगेगा। कोरोना के 2 साल बाद आयोजन से व्यापारियों में उत्साह है। दूर-दूर से झूला व अन्य व्यापारी मेला स्थल पर व्यवसाय की उम्मीद में पहंंुचने लगे हैं लेकिन नपा जनप्रतिनिधि लापरवाह हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर अब तक मेला सभापति नियुक्त नहीं किया गया। इससे सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य आयोजनों पर संशय है। नपाध्यक्ष एक-दो दिन में मेला सभापति नियुक्त कर तेजी से काम करने की बात कह रही हैं।
दीपावली के बाद शिवना किनारे पशुपतिनाथ मंदिर के पास 60 सालों से पशुपतिनाथ मेला लग रहा हैं। यह रतलाम, नीमच व मंदसौर जिले में लगने वाला सबसे बड़ा मेला है। इसमें व्यवसाय के लिए दूर-दूर से झूला व अन्य व्यापारी 8 से 10 दिन पहले ही आ जाते हैं। गतवर्ष कोरोना के चलते मेला तो लगा लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होने व शाम को मेला बंद किए जाने जैसी सख्ती से व्यापारियों को निराशा ही हाथ लगी थी। ऐसे में इस साल मेला आयोजन से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं।
इसी उम्मीदों के साथ व्यापारी मेला आयोजन स्थल पर पहुंच तैयारी करने लगे हैं। गौरव दिवस के चलते मेला भी 4 नवंबर से 8 दिसंबर तक जारी रहेगा। इससे व्यापारियों का उत्साह दोगुना हो गया। बाहर से आने वाले व्यापारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद हैं। नपा जनप्रतिनिधियों ने अब तक मेला आयोजन को लेकर तैयारी शुरू नहीं की। मेले में 7 दिन बाकी हैं व नपा परिषद ने अब तक मेला सभापति नियुक्त नहीं किया। इससे सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य आयोजनों में अब तक संशय है व देरी की संभावना है।
इस बार एक माह तक होंगे कार्यक्रम
हर साल 20 दिनी मेले में 5 से 7 दिन ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इस बार मेला व गौरव दिवस के आयोजन को सम्मिलित किए जाने के कारण मेला परिसर में ही एक माह तक सांस्कृतिक, धार्मिक, व्यंजन मेला, संगोष्ठी, चल समारोह, बौद्धिक, खेलकूद सहित कई आयोजन होंगे। नपा ने अब तक कार्यक्रम तय करना शुरू नहीं किया हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ही मेले की जान हैं
दिलीप राठौर, राजेश गायरी, पंकज शर्मा आदि व्यापारियों ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम ही मेले की जान हैं। जिस दिन कोई अच्छा कलाकार मेले में आता हैं तो मेले में देर रात तक ग्राहकी चलती है। इससे व्यापारियों को अच्छा लाभ होता हैं। ऐसे में नपा को सांस्कृतिक कार्यक्रम पर ध्यान देते हुए मेले को भव्यता प्रदान करना चाहिए।
एक से दो दिन में अच्छी खबर मिलेगी
“अभी दीपावली पर्व सम्पन्न हुआ है, एक से दो दिन में अच्छी खबर मिलेगी। जल्द मेला सभापति तय कर पारदर्शिता के साथ दुकान आवंटन व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। मेले को भव्यता प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।”
– रमादेवी गुर्जर, नपाध्यक्ष।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post