Author: Rakesh sinhaPublish Date: Fri, 30 Sep 2022 10:54 AM (IST)Updated Date: Fri, 30 Sep 2022 10:55 AM (IST)
लोहरदगा, जासं। Jharkhand Crime News लोहरदगा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है। अपराधी से लोहरदगा पुलिस पूछताछ कर रही है।
अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने थी कोशिश
बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी सुजीत उरांव के पास हथियार होने और किसी अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर योजना बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद एसपी आर. रामकुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव और बगडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद दोनों ही थाना की पुलिस ने सूचना का सत्यापन करते हुए अपराधी की तलाश शुरू कर दी। पहले शहरी क्षेत्र के कई स्थानों में सुजीत उरांव की तलाश में छापेमारी की गई, परंतु सुजीत उरांव यहां से पकड़ा नहीं गया। इसके बाद दोनों ही थाना की पुलिस ने आनंदपुर गांव में सुजीत उरांव के घर में छापेमारी की। जहां से सुजीत उरांव को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को मिली अहम जानकारियां
उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में सुजीत ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि अपराधी की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस की ओर से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों की माने तो पुलिस के अधिकारी गिरफ्तार अपराधी से गोपनीय तरीके से पूछताछ कर रहे हैं।
Edited By: Sanjay Kumar
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post