नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क: शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने को तैयार इंडिगो विमान के इंजन से अचानक चिंगारी निकलने लगी। जिसके बाद विमान को आनन फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। विमान में 177 यात्री और क्रू के सात सदस्य सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। पिछले चार महीनों के दौरान घरेलू उड़ानों में तकनीकी खामी की यह दसवीं घटना है।
पिछले चार महीनों में हुई कई घटनाएं
इससे पहले 13 अक्टूबर को गोवा से उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट के विमान की हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। पायलट ने विमान से धुआं निकलते देख इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया था। वहीं सितंबर के महीने में नासिक जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा था। बाद में विमान के ऑटो पायलट सिस्टम में गड़बड़ी की बात सामने आई थी।
शुक्रवार को हुई घटना का वीडियो वायरल
दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो विमान के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण, टेकऑफ के वक्त अचानक बड़ी तादाद में चिंगारियां निकलने लगी। इस घटना का विमान सवार कुछ यात्रियों ने वीडियो भी बनाया है। जिसे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। हालांकि जागरण.कॉम इस तरह के किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Edited By: Amit Singh
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post